रायपुर. थाई बॉक्सिंग इंडिया द्वारा आयोजित 6वीं नेशनल थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025, जो 29 से 31 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के बनारस में आयोजित की गई, में छत्तीसगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। इस चैंपियनशिप में देशभर के 22 राज्यों के खिलाड़ियों ने सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ से दंतेवाड़ा, रायपुर, कोरबा और बिलासपुर जिलों के लगभग 91 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इन युवा खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और कौशल से छत्तीसगढ़ को दूसरा स्थान दिलाकर राज्य का नाम रौशन किया।
रायपुर लौटने पर विजेता बच्चों का भव्य स्वागत किया गया। रायपुर नगर पालिका निगम की महापौर मीनल चौबे ने बच्चों से मुलाकात कर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि यह उपलब्धि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है।