बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सनसनीखेज उठाईगिरी की घटना सामने आई है, जिसमें चार युवकों ने रायपुर के एक सराफा व्यवसायी से 90 लाख रुपये की ज्वेलरी से भरा बैग चुरा लिया। घटना रविवार रात अंबिकापुर से रायपुर लौट रही बस में हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
रायपुर के सराफा व्यवसायी किशोर कुमार रावल व्यवसाय के सिलसिले में अंबिकापुर गए थे। रविवार रात वे रॉयल बस से रायपुर लौट रहे थे। सफर के दौरान रतनपुर के पास व्यवसायी को नींद आ गई, जिसका फायदा उठाकर चार युवकों ने उनके पास रखा ज्वेलरी से भरा बैग चुरा लिया। रायपुर पहुंचने पर व्यवसायी को बैग गायब होने का पता चला। उन्होंने तुरंत बस संचालक को सूचना दी।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
बस संचालक ने बस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच की, जिसमें पता चला कि चार व्यक्ति अंबिकापुर से बस में सवार हुए थे। ये लोग व्यवसायी का पीछा कर रहे थे और उन्हें पता था कि उनके बैग में कीमती ज्वेलरी है। रतनपुर के पास जब व्यवसायी सो गया, तो इन युवकों ने मौके का फायदा उठाकर बैग चुरा लिया और रतनपुर में बस से उतर गए।
850 ग्राम सोना और 5 लाख रुपये थे बैग में
पुलिस के अनुसार, चोरी हुए बैग में 850 ग्राम सोना और 5 लाख रुपये नकद थे, जिनकी कुल कीमत लगभग 90 लाख रुपये है। इस बड़ी चोरी ने दीपावली से पहले सराफा व्यवसायियों में तनाव बढ़ा दिया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
मंगलवार को व्यवसायी ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। रतनपुर पुलिस ने व्यवसायी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि फुटेज से आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अंबिकापुर से शुरू हुआ था पीछा
पुलिस का मानना है कि चारों आरोपी अंबिकापुर से ही व्यवसायी का पीछा कर रहे थे। वे मौके की तलाश में थे और जैसे ही व्यवसायी को नींद आई, उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस अब आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।


















