Chhattisgarh Ration Card eKYC: छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों के लिए यह काम की खबर है. सरकार ने साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी राशन कार्ड का आधार से e-KYC कराना जरूरी है. लोगों की परेशानी को देखते हुए अब सरकार ने इसे और आसान बना दिया है, खासकर बुजुर्ग, बीमार और असहाय लोगों के लिए.

अब घर बैठे हो जाएगी e-KYC
अब 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग और वे लोग जिनके फिंगरप्रिंट साफ नहीं आते, घर बैठे ही e-KYC कर सकते हैं. पहले अंगूठे या उंगली के निशान से दिक्कत आ रही थी. इसी वजह से कई लोगों की e-KYC अटकी हुई थी.
अब सरकार ने आधार से चेहरे की पहचान यानी फेस e-KYC की सुविधा शुरू कर दी है. इससे पहचान करना आसान हो गया है और बार-बार दुकान जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
राशन कार्ड की e-KYC कैसे करें
राशन कार्ड की फेस e-KYC करना अब बहुत आसान है. इसके लिए बस मोबाइल फोन चाहिए.
- अपने मोबाइल में Google Play Store से Mera eKYC और Aadhaar FaceRD ऐप डाउनलोड करें.
- ऐप खोलकर अपना आधार नंबर डालें.
- मोबाइल पर आए OTP को भरें.
- अब मोबाइल के कैमरे से चेहरे की पहचान होगी.
- कुछ ही सेकंड में e-KYC पूरी हो जाएगी.
- ऐप में यह भी देख सकते हैं कि आपकी e-KYC पहले से हुई है या नहीं.
अगर किसी के पास स्मार्टफोन नहीं है या मोबाइल से e-KYC नहीं हो पा रही है, तो वे नजदीकी सरकारी राशन दुकान जाकर अंगूठे या उंगली के निशान से e-KYC करवा सकते हैं.
e-KYC नहीं कराई तो क्या होगा
अगर समय पर e-KYC नहीं कराई गई, तो परेशानी बढ़ सकती है.
- राशन कार्ड रद्द हो सकता है.
- सरकारी योजनाओं का लाभ बंद हो सकता है.
- लाभार्थियों की सूची से नाम हट सकता है.
- बाद में राशन कार्ड दोबारा चालू कराने के लिए आवेदन करना पड़ेगा.
अगर लिस्ट से नाम कट जाए तो क्या करें
अगर किसी वजह से नाम कट गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है.
- नजदीकी फूड सप्लाई ऑफिस या राशन दुकान में संपर्क करें.
- सही दस्तावेजों के साथ दोबारा आवेदन करें.
- आधार या मोबाइल नंबर में कोई गलती हो तो उसे ठीक कराएं.
यह नई सुविधा खास तौर पर बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों के लिए राहत लेकर आई है. अब बिना लाइन में लगे और बिना परेशानी के घर बैठे e-KYC कराई जा सकती है, ताकि राशन मिलने में कोई दिक्कत न हो.



















