जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी “डार्लिंग” के भाई की नाराजगी को लेकर भारत सरकार तक को चुनौती दे डाली। सन्ना तहसील के लरंगा पंचायत निवासी तिर्की नामक युवक ने जशपुर कलेक्टर को एक आवेदन सौंपा है, जिसमें उसने मांग की है कि उसकी प्रेमिका के भाई द्वारा उसे पसंद न करने की वजह की जांच भारत सरकार करे।
तिर्की ने अपने आवेदन में साफ लिखा है कि अगर उसकी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वह भारत सरकार को “चैन से सोने नहीं देगा।” आवेदन में उसने अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ-साथ अपनी “डार्लिंग” के भाई का नाम भी उल्लेख किया है। यह आवेदन अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, और लोग इसे हंसी-मजाक के साथ एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि यह आवेदन अपनी तरह का अनोखा है, जिसमें व्यक्तिगत समस्या को इतने बड़े स्तर पर उठाया गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन और भारत सरकार इस अनोखी मांग पर क्या कदम उठाती है। फिलहाल, यह मामला जशपुर से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा का विषय बना हुआ है।