रायपुर। प्रदेश कांग्रेस ने विकास तिवारी को गुरुवार को वरिष्ठ प्रवक्ता पद से हटा दिया और कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है। दरअसल कुछ दिनों पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ प्रवास हुआ था और प्रवास के दौरान उन्होंने झीरम नक्सल कांड का उल्लेख कर राज्य की राजनीति में तड़का लगा दिया और भाजपा-कांग्रेस के बीच इसे लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई।
इसी चर्चा में कांग्रेस प्रवक्ता श्री तिवारी ने भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नार्को टेस्ट कराने की मांग की। इसे प्रदेश कांग्रेस ने गंभीरता से लिया और कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू के हस्ताक्षर से पदमुक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उक्त नोटिस में उल्लेख किया गया कि घटना भाजपा की सरकार में घटित हुई और इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है, लेकिन पार्टी लाइन से हटकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का नाम जोड़कर मीडिया में प्रचारित करना अनुशासनहीनता के दायरे में आता है, इसलिए उन्हें वरिष्ठ प्रवक्ता के पद से हटाकर कारण बताओ नोटिस जारी तीनों के भीतर जवाब मांगा गया है।



















