ब्रेकिंग खबरें

राष्ट्रीयट्रेंडिंग

गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन: वैष्णव

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी। वैष्णव ने गुरुवार को रेल भवन में कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी जल्द ही इसका शुभारंभकरेंगे। उन्होंने हालांकि इस ट्रेन की शुभारंभ होने की निश्चित तिथि नहीं बताई, लेकिन यह उम्मीद जताई कि मोदी संभवतः 17 या 18 जनवरी को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

साल के अंत तक 12 स्लीपर ट्रेनें चलेंगी इस दौरान उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक देश के विभिन्न मार्ग पर कुल 12 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलने लगेंगी। उन्होंने बताया कि पूरी तरह से स्वदेशी डिजाइन और तकनीक से निर्मित देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सर्वोच्च रफ्तार का परीक्षण राजस्थान के कोटा से मध्य प्रदेश के नागदा रेल खंड पर किया गया और इस दौरान इस ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की। रेलमंत्री ने बताया कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच है, जिसमें थर्ड एसी के 11, सेकेंड एसी के चार और फर्स्ट एसी के एक कोच शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में कुल 823 यात्री सफर कर सकेंगे।

इतना लगेगा किराया उन्होंने बताया कि इस ट्रेन का सफर काफी किफायदी है। आम तौर पर गुवाहाटी से कोलकाता के बीच हवाई मार्ग से सफर करने पर छह से आठ हजार रुपए लगते हैं, लेकिन देश की पहली बंदे भारत स्लीपर ट्रेन में गुवाहाटी से कोलकाता तक थर्ड एसी का किराय 2300, सेकंड एसी का 3000 और फर्स्ट एसी का किराया 3600 रुपए निर्धारित किए गए हैं।

What's your reaction?

Related Posts