
रायपुर. ईओडब्ल्यू ने कोयला घोटाले में 100 करोड़ रूपए की वसूली करने वाले फरार आरोपी देवेंद्र डड़सेना को गिरफ्तार कर शुक्रवार को स्पेशल कोर्ट में पेश कर 23 जुलाई तक रिमांड पर लिया है। इसे पूर्व कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल का करीबी बताया जा रहा है। आरोप है कि देवेंद्र पैसे कलेक्शन कर रामगोपाल अग्रवाल तक पहुंचाने का काम करता था। इस घोटाले में गिरफ्तारी के लिए मई 2025 को ईओडब्ल्यू तथा एसीबी की स्पेशल टीम द्वारा देवेंद्र, रामगोपाल अग्रवाल तथा नवनीत तिवारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। छापेमारी के दौरान पिछले दिनों नवनीत तिवारी और उसके बाद देवेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि रामगोपाल अग्रवाल की तलाश चल रही है। ईओडब्ल्यू ने आरोप लगाया है कि उक्त वसूली की रकम कांग्रेस के तत्कालीन कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल तक पहुंचने के बाद इसका उपयोग राजनीतिक खर्चो के लिए किया गया।