ब्रेकिंग खबरें

बिलासपुर संभागअपराध

शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर विवाद, आरोपियों ने घर में घुस कर की मारपीट, मामला दर्ज

बिलासपुर: प्रार्थी देवपुरी गोस्वामी पिता पूरनपुरी गोस्वामी (26) कारगिल चौक कस्तूरबा नगर निवासी ने सिविल लाइन थाने में आरोपियों के खिलाफ शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर घर घुस कर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने बताया कि वह मोहल्ले की एक किराना दुकान में काम करता है. शाम को मोहल्ले के ही विभाष यादव, कपीश यादव, अनिल सारथी समेत उसके 4-5 अन्य साथी दुकान पर आए और शराब पीने के लिए दुकान मालिक रोमी कश्यप से पैसे मांगने लगे. जब दुकान संचालक ने रुपए देने से इंकार दिया तो आरोपियों ने झूमाझटकी करते हुए तौलाई मशीन को पटक दिया गया. वह जब दुकन संचालक रोमी का बचाव करने गया, तब उसके साथ भी मारपीट की गई. शाम को अपना काम खत्म कर वह घर चला गया. यहां आरोपी उसके घर पहुंच कर माता-पिता गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. भयभीत होकर उसने सिविल लाइन थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

What's your reaction?

Related Posts