
CG News: पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक वीडियो सामने आया था, इस वीडियो में एक महिला नीली बत्ती लगी पुलिस वाहन के बोनट पर बैठकर केक काटते हुए नजर आ रही है. यह महिला कोई और नहीं बल्कि राज्य पुलिस बल में पदस्थ DSP तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान थी. जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. और चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
नीली बत्ती वाली गाड़ी पर बैठ DSP की पत्नी ने काटा केक
कुछ दिन पहले वायरल हुए इस वीडियो में एक महिला नीली बत्ती लगी पुलिस वाहन के बोनट पर बैठकर केक काटते हुए नजर आ रही है. ये कोई और नहीं बलरामपुर जिले के रामानुजगंज बटालियन में पदस्थ DSP तस्लीम आरिफ की पत्नी है. जो नीली बत्ती वाली गाड़ी में जन्मदिन मनाने के लिए परिवार के साथ वाटरफॉल गए थे और इसी दौरान उन्होंने केक काटा था.
स्टंटबाजी पर पुलिस का एक्शन, केस दर्ज
नीली बत्ती लगी कार के बोनट में बैठ कर बर्थ डे मानने के मामले में वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा BNS 281,184 ,177 MV ACT के तहत केस दर्ज किया है.
बता दें कि ये गाड़ी बलरामपुर जिले के रामानुजगंज बटालियन में पदस्थ DSP तस्लीम आरीफ की है. वहीं ये वीडियो अंबिकापुर के सरगवाँ पैलेस रिसोर्ट का था. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ उसके बाद गांधीनगर पुलिस ने कार्रवाई की.
निजी काम के लिए इस्तेमाल होती रही सरकारी गाड़ी
वहीं इस मामले में सिर्फ एक वीडियो ही नहीं बल्कि अन्य क्लिप्स भी सामने आई थी, जिनमें फरहीन खान और उनका परिवार उसी सरकारी वाहन का उपयोग पिकनिक स्पॉट, वाटरफॉल और अन्य पर्यटन स्थलों पर करते दिखाई दे रहा था. इस बात ने लोगों के बीच नाराजगी और प्रशासनिक व्यवस्था पर अविश्वास को और बढ़ा दिया है. वहीं खुलेआम इस तरह सरकारी संसाधनों के निजी उपयोग ने प्रशासनिक अनुशासन और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.