व्यापार

Exicom Tele-Systems IPO: 27 फरवरी को खुलेगा IPO

Exicom Tele-Systems IPO Details: ईवी चार्जर बनाने वाली एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड (Exicom Tele-Systems) का आईपीओ 27 फरवरी को खुलेगा। आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ 29 फरवरी को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक इश्यू के लिए 26 फरवरी को बोली लगा सकेंगे.

आईपीओ के जरिये 329 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्यएक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स के आईपीओ में 329 करोड़ रुपये तक के ताजा इक्विटी शेयर और प्रवर्तक नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस द्वारा 70.42 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल हैं.

क्या करती है Exicom Tele-Systems?एक्सिकॉम-टेली सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems) पावर प्रबंधन समाधान प्रदान करने वाली कंपनी है. यह दो बिजनेस क्षेत्रों ईवी (इलेक्ट्रिकल वाहन) चार्जर समाधान कारोबार और पावर समाधान बिजनेस के तहत काम करती है.

कंपनी ईवी चार्जर्स के मेन्युफेक्चरिंग सेक्टर में पहली बार एंट्री करने वाली पहली कंपनी में से एक थी. 31 मार्च, 2023 तक रेसिडेंशियल और पब्लिक चार्जिंग सेगमेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 60 और 25 प्रतिशत थी। इसके अलावा कंपनी ने देशभर में 400 स्थानों पर 35,000 से ज्यादा ईवी चार्जर सप्लाई किये हैं.

वित्तीय मोर्चे पर FY23 में ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू 16 प्रतिशत घटकर 707.93 करोड़ रुपये हो गया, जबकि टैक्स के बाद प्रॉफिट एक साल पहले की अवधि की तुलना में 24 प्रतिशत बढ़कर 6.37 करोड़ रुपये हो गया.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल ?कंपनी इश्यू से मिलने वाले धन का उपयोग तेलंगाना में विनिर्माण सुविधा में उत्पादन लाइनें स्थापित करने, रिसर्च एवं डेवेलपमेंट के साथ-साथ उत्पाद विकास और कर्ज के भुगतान, वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं का समर्थन करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button