छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को करारा झटका दिया है. भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. हम पहले कभी अमेरिका के सामने झुके नहीं, लेकिन आज भारत ने केवल व्यापार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. मित्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए देश को संकट में डाल दिया. उन्होंने कहा कि ट्रंप के जीतने के लिए लोग पूजा-पाठ करते हैं.
घुसपैठियों पर कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल का बयान
पूर्व सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने फरमान जारी किया था. 3 दिन के भीतर अवैध प्रवासियों को पाकिस्तान भेजा जाए. ऑपरेशन सिंदूर को 100 दिन हो गए. 3 महीने में साय सरकार ने कितने पाकिस्तानियों को बाहर भेजा? कितने पाकिस्तानी आइडेंटिफाई हुए? अपने केंद्र सरकार की बात राज्य सरकार नहीं मान रही.
उन्होंने कहा कि बजरंग दल खुद को ही कानून समझने लगे हैं, इसलिए गृह मंत्री विजय शर्मा ने बजरंग दल को संयम रखने को कहा. इनके दोहरे चरित्र जो हैं, सत्ता के लोभ के लिए हैं, लोगों की भलाई के लिए नहीं.
भूपेश बघेल ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को घेरा
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पाकिस्तान के साथ जो मैच हो रहा है, उसे बंद क्यों नहीं करते? बीजेपी की सरकार में आदिवासियों को नक्सली समझ कर उनका एनकाउंटर कर दिया जाता है.
उन्होंने कहा, “बृजमोहन अग्रवाल इतने साहसी हैं कि पीएम मोदी, बृजमोहन अग्रवाल के डर से टेबल के नीचे छुप गए थे. बृजमोहन अग्रवाल को पीएम मोदी के पास जाकर बोलना चाहिए कि आज मैं साथ हूं. आप ट्रंप से जाकर बोले कि सीजफायर पर आप झूठ बोल रहे हैं.”