पुणे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को एथनॉल विवाद के बीच अपने आलोचकों पर निशाना साधा। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा दिमाग 200 करोड़ रुपये का है और मुझे ईमानदारी से कमाना आता है। मुझे पैसों की कोई कमी नहीं है और मैं कभी नीचे गिरकर काम नहीं करता। कांग्रेस ने हाल ही में एथनॉल मिश्रित पेट्रोल को लेकर गडकरी पर हितों के टकराव का आरोप लगाया था। गडकरी ने कहा, भारत हर साल करीब 22 लाख करोड़ रुपये का जीवाश्म ईंधन आयात करता है, लेकिन एथनॉल ने किसानों और चीनी मिल मालिकों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि अगर एथनॉल न होता तो देश की चीनी मिलें टिक नहीं पातीं।