ब्रेकिंग खबरें

मनोरंजनट्रेंडिंग

Govinda Stage Dance In School: स्कूल के एनुअल फंक्शन में स्टेज पर झूमे गोविंदा, डांस वीडियो हुआ वायरल

Govinda Stage Dance In School: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा हाल ही में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ पहुंचे. यहां वे दो अलग-अलग स्कूलों के एनुअल डे फंक्शन में शामिल हुए. शनिवार को हुए इन कार्यक्रमों में जैसे ही गोविंदा स्टेज पर आए, माहौल पूरी तरह बदल गया. उनकी मौजूदगी से बच्चे, टीचर और पैरेंट्स सभी खुश नजर आए.

स्टेज पर आते ही किया डांस

दिन के समय गोविंदा संगम इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में पहुंचे. उन्होंने काले और सफेद रंग का आउटफिट पहना हुआ था. जैसे ही वे स्टेज पर आए, वहां मौजूद लोगों ने उनसे डांस करने की फरमाइश की. इसके बाद गोविंदा ने अपने फेमस गाने ‘मैं तो रास्ते से जा रहा था’ पर डांस किया.

उन्होंने ‘अंगना में बाबा’ गाना भी गुनगुनाया और अपनी फिल्मों के कुछ मशहूर डायलॉग बोलकर लोगों को खूब एंटरटेन किया. स्टेज के सामने बैठे लोग तालियां बजाते रहे.

शाम के कार्यक्रम में भी जमाया रंग

शाम को गोविंदा दूसरे स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में पहुंचे. इस बार वे सफेद सूट में नजर आए. यहां भी उन्होंने डांस और गाने से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की, जिससे आयोजन और खास हो गया.

निजी जिंदगी पर भी बोले गोविंदा

इसी दौरान गोविंदा ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही बातों पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर इंसान ज्यादा समय तक चुप रहता है, तो लोग अपनी-अपनी बातें बनाने लगते हैं. इसलिए अब उन्हें बोलना जरूरी लगा.

गोविंदा ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है और इसमें जाने-अनजाने परिवार से जुड़े कुछ लोग भी शामिल हो सकते हैं.

What's your reaction?

Related Posts