ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगबस्तर संभागराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन, नक्सलियों ने सरकार की पुनर्वास नीति पर जताया भरोसा…210 माओवादियों के सरेंडर पर बोले CM साय

Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज सबसे बड़ा नक्सल सरेंडर हुआ. जहां नक्सली कमांडर समेत एक साथ 210 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक सीसीएम कैडर, डीकेएसजेडसी 4 कैडर, क्षेत्रीय समिति सदस्य 1 कैडर, डीवीसीएम 21 कैडर, एसीएम स्तर के 61 कैडर, पार्टी सदस्य 98 कैडर और पीएलजीए सदस्य, 22 आरपीसी सदस्य शामिल हैं. इसके बाद CM विष्णु देव साय ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ये पुनर्वास नीति पर भरोसा करके मुख धारा में जुड़े हैं.

नक्सलियों ने सरकार की पुनर्वास नीति पर जताया भरोसा – CM साय

आज जगदलपुर में 210 नक्सलियों ने सरेंडर किया. इसे लेकर CM विष्णु देव साय ने प्रेस कांफ्रेंस की. यह छत्तीसगढ़ और देश के लिए ऐतिहासिक दिन है. नक्सलियों ने सरकार की पुनर्वास नीति और संविधान पर भरोसा जताया है. उन्हें पीएम आवास मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि हिंसा से किसी का भला नहीं होने वाला है. हमें बहुत दुख होता था कि नक्सलवाद के कारण मरने वाले और मारने वाले अपने लोग होते थे. हमारी सरकार बनने के बाद नक्सलवाद खात्मे का फैसला लिया गया. वहीं उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पुनर्वास नीति सबसे अच्छी है.

What's your reaction?

Related Posts