रायपुर। राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 9 साल की मासूम बच्ची ‘हवस’ और ‘हैवानियत’ का शिकार हुई है। जिसे बच्ची ‘चूड़ी वाले दादा’ कहकर संबोधित करती थी, उसी 65 वर्षीय बुजुर्ग ने चॉकलेट का लालच देकर लगातार 5 दिनों तक मासूम के साथ गंदी हरकत की। पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड क्लर्क को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
“चॉकलेट देते थे और कपड़े उतारने को कहते थे…”
मासूम ने अपनी चाची को जो आपबीती सुनाई, उसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। बच्ची ने बताया, “दादा रोज चॉकलेट देते थे और अपनी गाड़ी में बिठाकर घर ले जाते थे। वहां कपड़े उतारने को कहते और मना करने पर जान से मारने की धमकी देते थे। मैं दर्द से चीखती थी, पर वो नहीं रुकते थे।” डरी हुई बच्ची ने परिजनों को बताया कि आरोपी ने उसे और उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी, इसलिए वह 5 दिनों तक चुप रही।
रिटायर्ड क्लर्क की घिनौनी करतूत
आरोपी की पहचान अब्दुल सज्जाद अंसारी (65 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कलेक्टोरेट से रिटायर्ड क्लर्क है। जानकारी के मुताबिक, 7 नवंबर को बच्ची खेलते हुए उसकी चूड़ी की दुकान के पास गई थी। आरोपी ने पहले उसे चॉकलेट खिलाई और फिर घुमाने के बहाने अपने सूने घर ले गया। यह सिलसिला लगातार चार-पांच दिनों तक चलता रहा। सोमवार शाम जब बच्ची घर लौटी, तो वह असहनीय दर्द से कराह रही थी, जिसके बाद इस घिनौने सच का खुलासा हुआ।
आधी रात को एफआईआर, आरोपी सलाखों के पीछे
बच्ची की हालत और उसकी आपबीती सुनकर पुलिस प्रशासन भी सन्न रह गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सोमवार आधी रात को ही केस दर्ज किया और आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। बच्ची का उपचार अस्पताल में जारी है।



















