ब्रेकिंग खबरें

राष्ट्रीय

आज से सूबेदारगंज से चलेगी हमसफर एक्सप्रेस

नई दिल्ली। संगम नगरी से नई दिल्ली और आनंद विहार जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस का टर्मिनल आज से बदल जाएगा. अब यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन के स्थान पर सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से चलेगी. मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या की भीड़ को लेकर यह फैसला पूर्व में ही किया गया था और उसी अनुक्रम में 13 जनवरी से यह बदलाव लागू किया जा रहा है. यानी यात्रियों को मंगलवार से हमसफर एक्सप्रेस पकड़ने के लिए सूबेदारगंज ही आना-जाना होगा. इससे पहले प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस को सूबेदारगंज स्थानांतरित किया जा चुका है.

इन तीनों ट्रेनों के अलावा अन्य सात जोड़ी ट्रेनें भी दोनों ओर से प्रयागराज जंक्शन के स्थान पर सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर ही ठहराव मिला है.

इनका बदला संचालन

  • 22438 आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज ज., हमसफर एक्सप्रेस 13 जनवरी से 24 फरवरी तक सुबह 06:15 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर आएगी.
  • 12276 नई दिल्ली-प्रयागराज ज., हमसफर एक्सप्रेस 13 जनवरी से 24 फरवरी तक सुबह 06:15 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर आएगी.
  • 12275 प्रयागराज ज.-नई दिल्ली, हमसफर एक्सप्रेस 13 से 25 जनवरी से रात 12:30 बजे प्लेटफार्म नंबर एक से चलेगी.

अप साइड में 12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली, राजधानी एक्सप्रेस एक जनवरी से 16 फरवरी तक रात सवा 12 बजे आएगी और 12.17 पर जाएगी.

12301 व 12305 हावड़ा-नई दिल्ली, राजधानी एक्सप्रेस भोर में एक जनवरी से 16 फरवरी तक 02:48 बजे आएगी और 02:50 पर रवाना हो जाएगी. 12423 दरभंगा-नई दिल्ली, राजधानी एक्सप्रेस 31 दिसंबर से 15 फरवरी तक रात में 02:58 बजे आएगी और तीन बजे जाएगी. 12323

  • 20404 लालगढ़-प्रयागराज ज. एक्सप्रेस 16 फरवरी तक भोर में 04:40 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर आएगी.
  • 22437 प्रयागराज ज.-आनंद विहार टर्मिनल, हमसफर एक्सप्रेस 13 से 25 जनवरी से रात 12:30 बजे प्लेटफार्म नंबर एक से चलेगी
  • 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 17 फरवरी तक रात 22:15 बजे एक नंबर प्लेटफार्म से चलेगी.
  • 12418 प्रयागराज एक्सप्रेस 16 फरवरी तक सुबह 06:55 बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर आएगी.
  • 12403 प्रयागराज ज.-लालगढ़ एक्सप्रेस 17 फरवरी तक रात 11:15 बजे प्लेटफार्म नंबर दो से चलेगी.
  • 20403 प्रयागराज ज.-लालगढ एक्सप्रेस 17 फरवरी तक रात 11:15 बजे प्लेटफार्म नंबर दो से चलेगी.
  • 12404 लालगढ़- प्रयागराज ज. एक्सप्रेस 16 फरवरी तक भोर में 04:40 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर आएगी.

सूबेगदारगंज में रुकने वाली ट्रेनें

सूबेदारगंज में जो ट्रेनें रुकेंगी उनमें डाउन साइड में 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कमख्या, नार्थईस्ट एक्सप्रेस दो जनवरी से 17 फरवरी तक अपराह्न 3.55 बजे आएगी और 4.05 बजे रवाना होगी. 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस तीन जनवरी से 15 फरवरी तक शाम 4.15 बजे आएगी और 4.20 बजे जाएगी. 12488 आनंद विहार, टर्मिनल-जोगबानी एक्सप्रेस दो जनवरी से 17 फरवरी तक शाम 4.55 बजे आएगी और पांच बजे रवाना होगी. 12424 नई दिल्ली-दरभंगा राजधानी एक्सप्रेस दो जनवरी से 17 फरवरी तक रात 10.58 बजे आएगी और 11 बजे रवाना होगी. 12306 और 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस दो जनवरी से 17 फरवरी तक रात 11.31 बजे आएगी और 11.33 बजे रवाना होगी. 12310 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर, राजधानी एक्सप्रेस दो जनवरी से 17 फरवरी तक रात 11.51 बजे आएगी और 11.53 बजे रवाना होगी.

  • आज से सूबेदारगंज से चलेगी हमसफर एक्सप्रेस

    आज से सूबेदारगंज से चलेगी हमसफर एक्सप्रेस

    नई दिल्ली। संगम नगरी से नई दिल्ली और आनंद विहार जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस का टर्मिनल आज से बदल जाएगा. अब यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन के स्थान पर सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से चलेगी. मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या की भीड़ को लेकर यह फैसला पूर्व में ही किया गया था और उसी अनुक्रम में 13…


What's your reaction?

Related Posts