ब्रेकिंग खबरें

अपराध

पति के दोस्त ने महिला को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया

नई दिल्ली। लाहौरी गेट इलाके में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के माध्यम से महिला की अश्लील फोटो बनाई। इसके बाद ब्लैकमेल कर शख्स ने दुष्कर्म किया और लाखों रुपये वसूल लिए। जब आरोपी ने फोटो वायरल कर दिया तो पीड़िता ने गुरुवार को थाने में शिकायत दी। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक, उसकी मां और बहन की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय पीड़िता परिवार सहित लाहौरी गेट इलाके में रहती है। पीड़िता के पति का सूखे मेवे का कारोबार है।

पीड़िता ने बताया कि पति के दोस्त अनीस सिद्दकी का उसके घर आना जाना था। अनीस ने बीते साल सितंबर में बर्थ डे पार्टी के दौरान पीड़िता के साथ एक फोटो खिंचाई। इसके बाद इसी फोटो को आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस के सहारे आपत्ति जनक फोटो एवं वीडियो में बना दिया।

पीड़िता ने बताया कि इस साल जून में आरोपी पति की अनुपस्थिति में घर आया। उसने एआई से बनाई गई फोटो और वीडियो को दिखाया। उसने इसे वायरल करने और पति द्वारा तलाक दिलाने की धमकी दी। फिर पीड़िता से दुष्कर्म किया। अनीस की मां और बहन भी ब्लैकमेल करने में साथ दे रही थीं। पीड़िता ने बताया कि उसने वीडियो-फोटो के सहारे कई बार दुष्कर्म किया। फिर पांच लाख रुपये और सौ ग्राम सोने के गहने लेकर पीछा छोड़ने का वादा किया। पीड़िता ने आरोपी की मांग पूरी कर दी। लेकिन इसके बाद आरोपी ने सितंबर में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एआई से बनाई गई वीडियो और पीड़िता की आपत्ति जनक फोटो वायरल कर दिया।

What's your reaction?

Related Posts