रायपुर. रायपुर की जानी-मानी कंपनी पूजा प्लास्टिक में युवा जोश और नई सोच भरने वाले विशाल थौरानी का मानना है कि मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाने का सबसे पहला रास्ता है- क्वालिटी और ग्राहकों का भरोसा। उनके अनुसार, जब प्रोडक्ट की गुणवत्ता दमदार होती है और ग्राहकों का विश्वास आपके साथ होता है, तो किसी भी प्रतिस्पर्धी ब्रांड का टिकना मुश्किल हो जाता है। विशाल की पढ़ाई बंगलुरू के जैन इंटरनेशनल स्कूल से मिडिल तक हुई और हाईस्कूल व कॉलेज की पढ़ाई रायपुर में पूरी की। बचपन से ही उनके मन में फैक्ट्री और व्यवसाय की समझ विकसित हुई। दसवीं बोर्ड के बाद छुट्टियों में वे फैक्ट्री जाकर काम और प्रक्रिया सीखते। 12वीं के बाद उन्होंने बेसिक काम शुरू किया और 18 साल की उम्र में अनुभव जुटाया। 21 साल की उम्र में वे में वे पूरी तरह बिजनेस में शामिल हो गए। ‘जल्दी बिजनेस जॉइन करने से परिवार को मदद मिलती है और अनुभव जल्दी बढ़ता है। मार्केट में पहचान बनती है,’ विशाल बताते हैं।

उद्योग का विस्तार
विशाल के पिता सतीश थौरानी ने सन् 2000 में प्लास्टिक फर्नीचर उद्योग गोदड़ीवाला कंपनी के नाम से शुरू किया था, जिसमें चेयर, स्टूल और टेबल बनते थे। विशाल के जुड़ने के बाद उत्पादों की वैरायटी बढ़ाई गई- कैरेट, बॉस्केट, इम, मग और कई घरेलू आइटम शामिल किए गए। अब पूजा प्लास्टिक के दो प्लांट हैं और प्रोडक्शन क्षमता कई गुना बढ़ चुकी है। ‘ग्राहकों का भरोसा सबसे बड़ी चीज है। हमने अच्छी क्वालिटी के साथ 25 वर्षों में मध्य भारत में अपना विश्वास जीता है। यही कारण है कि मध्यभारत में गोदड़ीवाला कंपनी की पूजा प्लास्टिक की अलग पहचान बनी है,’
नए शहरों और भविष्य की योजनाएं
विशाल ने कंपनी के उत्पादों को नए शहरों तक पहुंचाया है। वर्तमान में छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ में पूजा प्लास्टिक के उत्पाद उपलब्ध है। उनका लक्ष्य है पूरे देश में कंपनी की पहचान बनाना। उत्पादों की संख्या पहले डेढ़ सौ थी, अब बढ़कर तीन सौ से अधिक हो गई है।
युवा उद्योगपतियों के लिए संदेश
विशाल मानते हैं कि छत्तीसगढ़ में युवा उद्योग के लिए बहुत अवसर हैं। परिवार से जुड़े युवा जल्दी बिजनेस में आएं पुरानी पीढ़ी का अनुभव और युवा जोश मिलकर कुछ नया कर सकते हैं। व्यवसाय के साथ विशाल फिटनेस का ध्यान रखते हैं। वे जिम जाते हैं, बैडमिंटन और स्क्वैश खेलते हैं, और समय मिलने पर घूमने का आनंद भी लेते हैं।



















