
Anjgir Champa Suicide: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोंच गांव से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 24 वर्षीय गोपी दास महंत नामक युवक ने अपनी प्रेमिका की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस आत्महत्या ने पूरे गांव और सोशल मीडिया को झकझोर दिया, क्योंकि मरने से पहले युवक ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक भावुक पोस्ट में अपनी पीड़ा साझा की और मौत के लिए सीधे तौर पर अपनी प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराया।
इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रेमिका पर गंभीर आरोप
गोपी ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह पिछले चार सालों से अपनी प्रेमिका द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
उसने बताया कि 13 जून को प्रेमिका ने रायपुर बुलाकर 15,000 रुपये ले लिए और जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इस पोस्ट में उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी और लिखा कि वह अब और नहीं सह सकता।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव किया बरामद
घटना की जानकारी मिलते ही बलौदा पुलिस मौके पर पहुंची। गोपी का शव गांव के पास एक पेड़ से फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले की जांच की जा रही है और गोपी द्वारा किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट को डिजिटल साक्ष्य के तौर पर संकलित किया गया है।
गांव में शोक की लहर
गोपी की मौत के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है। माता-पिता बार-बार यही कह रहे हैं कि काश उन्होंने बेटे की तकलीफ पहले समझ ली होती। गांव में भी इस घटना के बाद चर्चाओं का माहौल है। लोग सोशल मीडिया पर गोपी का पोस्ट पढ़कर भावुक हो रहे हैं।