नई दिल्ली. जीएसटी दरों में कटौती का लाभ सोमवार से निम्न-मध्य वर्ग, किसान और उद्यमियों को मिलना शुरू हो जाएगा। इससे रसोई में इस्तेमाल होने वाले सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां और उपकरणों से लेकर वाहन तक लगभग 375 वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। वहीं, उद्यमियों खासकर छोटे उद्यमियों के लिए जीएसटी का पंजीकरण कराने से लेकर रिफंड पाने की प्रक्रिया आसान होगी।
सरकार ने करीब 375 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों में कटौती की है। नई दरें रविवार देर रात 12 बजे से लागू हो चुकी हैं। दोपहिया वाहनों से लेकर कारों की कीमतों में कटौती का नवरात्रि के पहले दिन से मिलना शुरू होगा, जिसको लेकर पहले से ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा घोषणा की जा चुकी है। वहीं, पानी की की बोतल से लेकर दूध के दामों में कंपनियों की तरफ से कटौती का ऐलान पहले से किया जा चुका है। इससे त्योहारी सीजन में बड़ी खरीदारी होने की उम्मीद है। कटौती का लाभ लोगों को मिले, इसके लिए विभाग ने व्यापक इंतजाम किए हैं।
पांच फीसदी के स्लैब वाली वस्तुएं
मक्खन, घी, बटर ऑयल, चीज, सूखे मेवे और फल, अन्य सूखे मेवे, चीनी से बनी मिठाई (जैसे टॉफ़ी, कैंडी, लॉलीपॉप), पास्ता, नमकीन स्नैक्स, जैम, फलों की प्यूरी और पेस्ट, नारियल पानी, सॉस, मिक्स्ड मसाले, मस्टर्ड आटा, टोमैटो सॉस, सोया सॉस, मेयोनेज़, नमकीन, भुजिया, मिक्सचर, चबेना इत्यादि।
रुपये तक की बचत होगी एक किलोग्राम घी खरीदने पर
महंगी कार और बाइक पर भी लाभ मिलेगा
कुछ कार और बाइक पर 40 फीसदी जीएसटी लेगी। इससे गाड़ियां और बाइक महंगी नहीं होंगी, क्योंकि पहले इन पर 28 फीसदी जीएसटी के साथ 17 फीसदी तक सेस लगता था। इससे कुल कर 45 फीसदी से अधिक बैठता था, जो घटकर 40 फीसदी हो गया है। यानी महंगी कारों और बाइक पर भी पांच से साथ फीसदी तक का लाभ होगा।
ये मुख्य लाभ मिलेंगे
● सीमेंट पर 28 की जगह 18 जीएसटी लगेगा। इससे घर बनाने या मरम्मत का खर्च कम होगा।
● टीवी, एसी जैसे सामान पर जीएसटी 28 से घटकर 18 फीसदी हो गई है।
● छोटी कारें और 350cc तक की मोटरसाइकिलों पर अब 28 की जगह 18 फीसदी जीएसटी लगेगा।
● ऑटो पार्ट्स और थ्री-व्हीलर पर भी 28 की जगह 18 फीसदी जीएसटी लगेगा, जिससे ऑटोपार्ट और थ्री-व्हीलर सस्ते होंगे।
● स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर 18 फीसदी जीएसटी को घटाकर अब शून्य कर दिया है। इससे लोगों का बीमा प्रीमियम सस्ता होगा।
होटल में ठहरने पर भी बचत होगी
नई जीएसटी दरें लागू होने के साथ ही होटल में 7,500 रुपये या उससे कम किराये वाले कमरे 525 रुपये तक सस्ते हो जाएंगे। इस समय 7,500 रुपये तक के किराये वाले कमरों पर आईटीसी के साथ 12% जीएसटी लगता है।