छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

छत्तीसगढ़ के इस जिले में पुलिसकर्मियों के तबादले: कई TI, SI और ASI का हुआ ट्रांसफर, देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी?

CG Police Transfer: जांजगीर-चांपा जिले में अपराध नियंत्रण और बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक (SP) विजय पांडेय (Vijay Pandey) ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस तबादले का उद्देश्य जिले में पुलिसिंग को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करना और प्रत्येक क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना है।

इस आदेश के तहत जिले के कई थाना प्रभारियों (Station In-charges), उप निरीक्षकों (Sub-Inspectors) और सहायक उप निरीक्षकों (Assistant Sub-Inspectors) को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

थाना प्रभारियों के हुए तबादले

एसपी के आदेश के मुताबिक मणिकांत पांडेय (Manikant Pandey) को अकलतरा (Akaltara) से स्थानांतरित कर जांजगीर सिटी कोतवाली (Jangir City Kotwali) का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं प्रवीण द्विवेदी (Praveen Dwivedi) को जांजगीर से स्थानांतरित कर शिवरीनारायण (Shivrinarayan) भेजा गया है।

भास्कर शर्मा (Bhaskar Sharma) को टीआई के रूप में अकलतरा भेजा गया है। कमलेश कुमार शेण्डे (Kamlesh Kumar Shende) को रक्षित केंद्र (Reserve Center) से यातायात शाखा (Traffic Branch) में भेजा गया है। इसी तरह रामकुमार जैन (Ramkumar Jain) को भी रक्षित केंद्र से यातायात शाखा में स्थानांतरित किया गया है।

उप निरीक्षक स्तर पर भी बदले गए दायित्व

राकेश कुमार सूर्यवंशी (Rakesh Kumar Suryavanshi) को चौकी प्रभारी नैला (Naila Outpost) से हटाकर रक्षित केंद्र जांजगीर भेजा गया है। जबकि विनोद कुमार जाटवर (Vinod Kumar Jatwar) को रक्षित केंद्र से चौकी प्रभारी नैला बनाया गया है।

कमलदास बनर्जी (Kamaldas Banerjee) को रक्षित केंद्र से थाना जांजगीर में स्थानांतरित किया गया है, जहां वे नयी भूमिका निभाएंगे।

सहायक उप निरीक्षक स्तर पर भी हुए तबादले

तबादला सूची में सहायक उप निरीक्षकों का भी समावेश है। सउनि जयनंदन कुमार मार्बल (SI Jayanandan Kumar Marble) को पुलिस केंद्र प्रभारी राहौद (Police Center Rahod) से रक्षित जांजगीर स्थानांतरित किया गया है। वहीं सउनि राम प्रसाद बघेल (SI Ram Prasad Baghel) को थाना जांजगीर से स्थानांतरित कर पुलिस केंद्र प्रभारी राहौद बनाया गया है।

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button