IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह कितने और मैच खेलेंगे, क्या फिर से फंसेगा पेच

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है। अब तक तीन मुकाबले हो चुके हैं और दो बाकी हैं। इंग्लैंड ने दो और भरत ने एक मैच अभी तक जीता है। इस बीच सीरीज का फैसला बचे हुए दो मैचों के बाद ही होगा, लेकिन मामला फंसा है, जसप्रीत बुमराह को लेकर। ये तो पहले से ही तय था कि जसप्रीत बुमराह पांच में से तीन ही मैच खेलेंगे और दो में वे आराम करेंगे। ऐसा उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत किया जा रहा है। अब सवाल ये उभकर सामने आ रहा है कि बचे हुए दो में से कौन सा मैच बुमराह खेलेंगे और कौन सा मिस करेंगे।

चौथे और आखिरी टेस्ट के बीच काफी कम दिन का अंतर
भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। तीसरे और चौथे मैच में भले ही अंतर हो, लेकिन जैसे ही चौथा मुकाबला खत्म होगा, पांचवां कुछ ही दिन बाद शुरू हो जाएगा। अगर चौथा मैच पूरे पांच दिन चला तो 27 जुलाई को खत्म होगा और इसके तीन ही दिन बाद यानी 31 जुलाई से पांचवां और आखिरी मैच शुरू हो जाएगा। इसका मतलब ये हुआ कि बुमराह चौथे और पांचवें मुकाबले में से एक ही खेल पाएंगे। अब ये बुमराह, कप्तान शुभमन गिल और टीम मैनेजमेंट को तय करना है कि उन्हें कौन सा मुकाबला खेलना है।
तीसरे टेस्ट में मिली हार से फंस गया मामला
वैसे अगर देखा जाए तो तीसरे टेस्ट में हार से भारतीय टीम के सारे समीकरण गड़बड़ा गए हैं। अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती तो बुमराह को अगले टेस्ट में रेस्ट कराना आसान हो जाता, लेकिन चूंकि अब टीम इंडिया सीरीज में पीछे चल रही है, इसलिए बुमराह को अगले टेस्ट में रेस्ट देने का फैसला इतना आसान भी नहीं होने वाला। टेंशन की बात ये भी है कि दूसरे टेस्ट में जब बुमराह नहीं थे, तो आकाश दीप को टीम में जगह मिली, उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और कई विकेट झटके, लेकिन जैसे ही बुमराह की तीसरे टेस्ट में वापसी हुई आकाश दीप की घार कुंद पड़ गई। ये एक दिक्कत की बात है।
कप्तान शुभमन गिल को लेना होगा अहम फैसला
कप्तान शुभमन गिल और टीम इंडिया मैनेजमेंट सोच ये भी रहा होगा कि मैनचेस्टर में खेला जाने वाला अगला मुकाबला अगर हाथ से चला गया तो फिर सीरीज भी चली जाएगी। लेकिन अगर अगला मैच जीत लिया गया तो सीरीज जीतने की एक संभावना बनी रहेगी। भारत ने वैसे भी भारत ने साल 2007 से लेकर अब तक इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इस बार क्या शुभमन गिल वो कारनामा कर पाएंगे, जो पिछले करीब 18 साल से कोई कप्तान नहीं कर पाया है। ऐसे में नजर इस बात पर जरूर होगी कि क्या अगला मैच में बुमराह नजर आएंगे या फिर उन्हें आखिरी टेस्ट के लिए बचाकर रखा जाएगा।