ब्रेकिंग खबरें

खेल

भारत ने क्रिकेट की पिच पर भी पाकिस्तान को धूल चटाई

दुबई. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने क्रिकेट की पिच पर भी पाकिस्तान को धूल चटा दी। एशिया कप टी-20 में रविवार को खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर भारत ने पाक को सात विकेट से हराया।

भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (31), सूर्यकुमार यादव (47 रन नाबाद ) और तिलक वर्मा (31) ने 25 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिलाई। इससे पूर्व भारतीय गेंदबाजों के सामने पाक बल्लेबाज बेदम नजर आए और नौ विकेट पर 127 रन ही बना सके। कुलदीप यादव ने तीन और बुमराह एवं अक्षर ने दो-दो विकेट चटकाए।

पहलगाम पीड़ितों के साथ खड़े हैं, जीत सशस्त्र बलों को समर्पित : सूर्यकुमार

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार कुमार यादव ने मैच में जीत के बाद कहा कि हम पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हम इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं। आशा है कि वे आगे भी हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे। जब भी मैदान पर मौका मिलेगा, हम उन्हें मुस्कुराने की वजह देते रहेंगे।

What's your reaction?

Related Posts