छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, हैकर ने डाली अश्लील वीडियो, आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर

राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल अब तक आम लोगों को अपना शिकार बनाने वाले साइबर अपराधियों ने रायपुर पुलिस का ही इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया. इतना ही नहीं हैकरों ने पुलिस के अकाउंट पर अश्लील रील भी डाल दी, जिसके बाद रायपुर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया.

रायपुर पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी एक ID बना रखी है. जिस पर पुलिस अपनी कार्रवाई और जागरूकता के वीडियो पोस्ट करती है. गुरुवार शाम किसी हैकर ने रायपुर पुलिस के इस अकाउंट को हैक कर लिया. हैकर ने पुलिस के अकाउंट पर अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया. साथ ही अकाउंट पर एलन मास्क का फोटो भी दिखाई दे रहा है. यह वीडियो पोस्ट होते ही जमकर वायरल हो गया.

ID रिकवर करने के जुटी सायबर क्राइम की टीम

जैसे ही रायपुर पुलिस को ID हैक होने की सूचना मिली तत्काल सायबर क्राइम की टीम को ID रिकवर करने के काम में लगा दिया गया. हालांकि इस दौरान रायपुर पुलिस ने आला अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे. करीब एक घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद ID रिकवर की जा सकी.

ID रिकवर होने के बाद अश्लील वीडियो को भी रायपुर पुलिस के अकाउंट से हटाया गया. हालांकि इतने समय में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम ID पर करीब 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

सायबर अपराधियों के आगे बेबस दिखी रायपुर पुलिस

साइबर क्राइम की टीम ने रायपुर पुलिस के इंस्टाग्राम अकाउंट की ID को रिकवर कर लिया, लेकिन इस दौरान टीम को ID रिकवर करने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं, इस घटना से यह भी साफ पता चलता है कि साइबर अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है, जो सीधे रायपुर पुलिस के अकाउंट पर ही हमला बोल दिया. 

इस घटना से रायपुर पुलिस के साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के बड़े-बड़े दावों की भी पोल खुल गई है. घटना के बाद जब एबीपी न्यूज ने रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह से बात करने की कोशिश की तो वे  इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आए. इससे साफ हो जाता है कि पुलिस के बड़े-बड़े दावों की असलियत कुछ और ही है.

कोई भी साइबर अपराधी कुछ ही देर में रायपुर पुलिस को घुटने पर ला सकता है. फिलहाल इस घटना को अंजाम देने वाले हैकर पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button