दुबई। भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव बुधवार को जारी गेंदबाजों की ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गए। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है।
केशव ‘पंच’ से नंबर वन
महाराज ने केर्न्स में तीन मैच की सीरीज के पहले मैच में अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया पर 98 रन से जीत दिलाने के बाद शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने पांच विकेट झटके थे। उन्होंने कुलदीप और श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। महाराज इससे पहले नवंबर और दिसंबर 2023 में कुछ समय के लिए शीर्ष पर थे। रवींद्र जडेजा नौवें स्थान पर हैं।
गिल शीर्ष पर कायम
बल्लेबाजी रैंकिंग में शुभमान गिल 784 अंक के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। श्रेयस छठे स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं। शीर्ष-5 में तीन और शीर्ष-10 में कुल चार भारतीय बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप दो पायदान ऊपर नौवें स्थान पर हैं जबकि एडेन मार्कराम (चार स्थान ऊपर 21वें पर) को भी फायदा हुआ है।
अभिषेक और तिलक वर्मा टी-20 में शीर्ष दो में कायम
टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा शीर्ष दो स्थानों पर बने हुए हैं। सूर्यकुमार छठे और यशस्वी 10वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस नौ स्थान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्श और ग्लेन मैक्सवेल चार और 10 स्थान की छलांग से 25वें और 30वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी भारत के वरुण चक्रवर्ती चौथे, रवि बिश्नोई सातवें और अर्शदीप सिंह दसवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई नाथन एलिस तीन पायदान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
रोहित और कोहली के नाम हटने पर हैरानी
बुधवार को आईसीसी की वनडे रैंकिंग की सूची से शुरुआत में रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम नदाराद थे। इससे प्रशंसकों को बहुत हैरानी हुई। लगभग सभी समाचार वेबसाइटों पर भी इस पर आश्चर्य जताया गया। सोशल मीडिया पर भी इस बारे में क्रिकेट प्रेमियों के मैसेज आने लगे। किसी ने कहा, इसमें सिस्टम की गड़बड़ी होगी। हालांकि कुछ देर बाद आईसीसी ने इसमें सुधार कर दिया और रोहित दूसरे और कोहली चौथे नंबर पर दिखाई देने लगे।