
अबागढ़ चौकी. ग्राम पंचायत आटरा में उस समय हड़कंप मच गया जब शनिवार की बीती रात को एक ग्रामीण के घर के बाड़ी में तेंदुआ घुस आया जिसका पता चलते ही गाँव सहित आसपास ग्रामीण का घर मे भीड़ इकठ्ठा शुरू हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि शाम 7 से 8 बजे के आसपास ग्रामीण के घर के बाड़ी तेंदुआ होने की जानकारी मिली जिसके बाद वन विभाग अबागढ़ चौकी को सूचना दी गई जिसके बाद वन विभाग का अमला रात करीबन 9 बजे के आसपास गाँव पहुँचा और ग्रामीणों को उससे दूर रहने के लिए कहा गया।
वहीं वन विभाग का अमला तेंदुए का गाँव से दूर भाग जाने का इंतजार करते रहे तभी सुबह 4 बजे के आसपास गाँव से जंगल की ओर तेंदुए के भाग जाने की जानकारी वन विभाग के द्वारा दी गई। वह गांव सहित आसपास के क्षेत्र में मुनादी करा कर सभी लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया और वन विभाग का अमला बीते रविवार की शाम फिर एक बार ग्राम आटरा क्षेत्र में तेंदुए से सबंधित किसी प्रकार की जानकारी लेने के लिए फिर निकलने की सूचना सामने आई है।
जिला बनने के बाद भी वन विभाग के पास जानवरों को रेस्क्यू करने पर्याप्त साधन नहीं है। वन विभाग के पास पिंजरे के अलावा कोई भी साधन उपलब्ध नहीं है जिसके चलते तेंदुआ का रेस्क्यू नहीं हो पाया। वन विभाग और और ग्रामीण रात भर तेंदुए के भागने का इंतजार करते रहे और पूरे गाँव सहित आसपास के क्षेत्र में रात भर ग्रामीणों में दहशत रहा।