छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

कोरोना महामारी के दौरान बंद हुई लोकल ट्रेनें अब दोबारा पटरी पर लौटेंगी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कोरोना महामारी के दौरान बंद की गई 13 लोकल ट्रेनों को पुनः चालू करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का नियमित संचालन 15 जुलाई से प्रारंभ होगा। रेलवे बोर्ड से अनुमति प्राप्त करने के बाद जोन ने सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं, और सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलेंगी।

इन ट्रेनों के संचालन से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, कटंगी और इटवारी जैसे विभिन्न स्टेशनों के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। विशेष रूप से, नियमित यात्रा करने वाले यात्री, छात्र, कर्मचारी और ग्रामीण समुदाय इससे सीधे लाभान्वित होंगे। पहले ट्रेनों के बंद होने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोरोना के बाद अब हालात सामान्य हो गए हैं और चरणबद्ध तरीके से लोकल ट्रेनों का संचालन बहाल किया जा रहा है। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि रेलवे कर्मचारियों को भी दोबारा रोजगार के अवसर मिलेंगे। सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल भी इन ट्रेनों के पुनः संचालन के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे।

15 और 16 जुलाई से चलेंगी ये ट्रेनें:

15 जुलाई से

08741 रायपुर–डोंगरगढ़: रायपुर से शाम 06:15 बजे, डोंगरगढ़ आगमन रात 09:10 बजे

08265 रायपुर–रायगढ़: रायपुर से सुबह 07:00 बजे, रायगढ़ आगमन दोपहर 01:45 बजे

08745 रायपुर–कांकेर: रायपुर से सुबह 05:30 बजे, कांकेर आगमन 10:30 बजे

08742 डोंगरगढ़–रायपुर: डोंगरगढ़ से सुबह 06:10 बजे, रायपुर आगमन 09:00 बजे

08266 रायगढ़–रायपुर: रायगढ़ से दोपहर 02:15 बजे, रायपुर आगमन रात 09:15 बजे

08746 कांकेर–रायपुर: कांकेर से दोपहर 01:00 बजे, रायपुर आगमन शाम 06:00 बजे

07889 गोंदिया–कटंगी: गोंदिया से सुबह 05:30 बजे, कटंगी आगमन सुबह 06:30 बजे

07890 कटंगी–गोंदिया: कटंगी से सुबह 07:00 बजे, गोंदिया आगमन सुबह 08:00 बजे

07867 गोंदिया–इटवारी: गोंदिया से शाम 04:00 बजे, इतवारी आगमन शाम 06:50 बजे

16 जुलाई से:

08743 रायपुर–डोंगरगढ़: रायपुर से सुबह 09:45 बजे, डोंगरगढ़ आगमन दोपहर 12:40 बजे

08744 डोंगरगढ़–रायपुर: डोंगरगढ़ से दोपहर 01:10 बजे, रायपुर आगमन शाम 04:05 बजे

07891 डोंगरगढ़–कटंगी: डोंगरगढ़ से सुबह 10:00 बजे, कटंगी आगमन दोपहर 01:30 बजे

07892 कटंगी–डोंगरगढ़: कटंगी से दोपहर 03:00 बजे, डोंगरगढ़ आगमन शाम 06:30 बजे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button