ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगरायपुर संभागराष्ट्रीय

महादेवघाट कॉरिडोर का काम 8 प्रतिशत कम बजट में होगा

रायपुर। नगर निगम के चार महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में से एक महादेवघाट कॉरिडोर तय बजट से लगभग 8 प्रतिशत कम यानी 17 करोड़ 60 लाख में तैयार होगा। इसके लिए 18 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट तैयार किया गया था, लेकिन पहले ही टेंडर में कम दर आने के कारण निगम ने इसका टेंडर स्वीकृत करने के बाद रेट अप्रूव्हल के लिए राज्य शासन को भेज दिया है। इसके अलावा तेलीबांधा ट्रेड टॉवर, बूढ़ापारा सीएसईबी ऑफिस से टिकरापारा चौक होते हुए पचपेढ़ीनाका तक गौरवपथ, खम्हारडीह में पानी टंकी एवं शहर के 18 चौक-चौराहों को यातायात के अनुरूप तैयार करने संबंधी टेंडर स्वीकृति के बाद निगम आयुक्त विश्वदीप ने शासन को रेट अप्रूव्हल के लिए भेज दिया है। इस सप्ताह अप्रूव्हल आते ही भूमिपूजन के बाद नये साल से इन सभी प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिये जाएंगे। इन सभी प्रोजेक्ट पर लगभग 108 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी टेंडर्स में केवल 18 जंक्शन के लिए दूसरी बार टेंडर की नौबत आई। शेष सभी में पहली बार ही अच्छी दर आ गई। इनमें से रायपुर कंस्ट्रक्शन को गौरवपथ और 18 चौक-चौराहों का ठेका मिला। इससे पूर्व इस एजेंसी ने यूथहब चौपाटी का भी काम किया था। शेष अन्य प्रोजेक्ट का काम भी तगड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद रायपुर की ही एजेंसियों ने ही हथिया लिया है।

नवंबर के पहले सप्ताह में इन सभी प्रोजेक्ट की स्वीकृति के बाद निगम ने टेंडर लगाया था। 21 दिन की तय समय-सीमा के बाद जब टेंडर खुला तो इसमें दूसरे राज्यों की एजेंसियों ने स्थानीय ठेकेदरों के साथ टेंडर में हिस्सा लिया था। इनमें तेलीबांधा ट्रेड टॉवर जिसकी निर्माण लागत 38 करोड़ रखी गई थी, न्यूनतम दर 37 करोड़ आने पर निविदा समिति ने इसे तय कर दिया। इसी प्रकार महादेवघाट कॉरिडोर निर्माण के लिए भी तय की गई 18 करोड़ की राशि में से 8 प्रतिशत कम दर पर यानी 1 करोड़ 44 लाख कम का दर निविदा समिति ने वित्तीय लिफाफा खोलने के बाद स्वीकृति कर दिया। इसके बाद शहर के 18 चौक-चौराहे (जंक्शन) का भी टेंडर 7 प्रतिशत बिलो में आया। इसकी भी लागत 5 करोड़ 50 लाख रुपये थी, इसमें भी अब कमी आ जाएगी। खम्हारडीह टंकी के काम पर अधिकारियों ने कहा कि मार्च से पहले यदि यह टंकी तैयार हो गई तो आने वाली गर्मी में कचना आदि क्षेत्रों में जलसंकट का सामना नागरिकों को नहीं करना पड़ेगा।

महादेवघाट में तीन एजेंसी करेगी काम

महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर बनने वाले महादेवघाट कॉरिडोर का काम नगर निगम के साथ ही सिंचाई और लोक निर्माण विभाग भी करेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए विधायक राजेश मूणत ने अलग-अलग दो आर्किटेक्ट से प्रस्ताव मंगाये थे। इनमें कॉरिडोर के रास्ते में आने वाली दुकानों को बिना हटाये ही व्यवस्थित रूप देकर उसी जगह पर उन्हें रखने का निर्देश दिया था। वहीं सामाजिक भवनों के रास्ते कॉरिडोर से अलग कर दिये जाएंगे। कॉरिडोर का काम महादेवघाट चौक के पास पेट्रोल पंप के सामने से शुरू किया जाएगा।

What's your reaction?

Related Posts