ब्रेकिंग खबरें

राष्ट्रीय

Mahatma Gandhi Death Anniversary:  बापू की 78वीं पुण्यतिथि: राजघाट पहुंचे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, राष्ट्रपिता को अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि

Mahatma Gandhi Death Anniversary:   नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि (शहीद दिवस) के अवसर पर आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित राजघाट स्मारक पहुंचकर बापू की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

दिग्गजों ने टेका माथा, रखा दो मिनट का मौन

बापू को नमन करने वालों में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री शामिल रहे। इस दौरान शहीद दिवस के अवसर पर राजघाट पर दो मिनट का मौन रखा गया। प्रार्थना सभा में गांधी जी के प्रिय भजनों, विशेषकर “रघुपति राघव राजा राम” का गायन हुआ, जिसमें सभी धर्मों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

अहिंसा के पुजारी को देश का नमन

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि बापू के विचार और सत्य-अहिंसा का मार्ग आज भी पूरे विश्व के लिए प्रासंगिक है। गौरतलब है कि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने दिल्ली में महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। तब से इस दिन को उनकी पुण्यतिथि और ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

भारत की आजादी की लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाने वाले मोहनदास करमचंद गांधी के आदर्शों को याद करते हुए देशभर में आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। (Mahatma Gandhi Death Anniversary)

What's your reaction?

Related Posts