Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की 68 लाख से ज्यादा महिलाओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है. कल यानी 30 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नारायणपुर दौरे पर रहेंगे. यहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. इसी कार्यक्रम में सीएम साय महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त की राशि जारी करेंगे.
641 करोड़ 34 लाख रुपये होंगे ट्रांसफर
कल महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त जारी की जाएगी. इस दौरान करीब 68.47 लाख महिलाओं के खातों में 641 करोड़ 34 लाख रुपये भेजे जाएंगे. यह पैसा सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर होगा. योजना के तहत हर महिला को हर महीने 1000 रुपये मिलते हैं. महिलाओं को इस किस्त का काफी समय से इंतजार था.

पैसे आए या नहीं, ऐसे करें चेक
किस्त जारी होने के बाद जिन महिलाओं के खाते में पैसा पहुंचता है, उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आता है. अगर किसी वजह से मैसेज नहीं आए, तो महिलाएं खुद भी ऑनलाइन चेक कर सकती हैं.
इसके लिए आसान तरीके नीचे दिए गए हैं.
- सबसे पहले महतारी वंदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद ‘आवेदन एवं भुगतान स्थिति’ विकल्प पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर जानकारी देखें.
- महिलाएं महतारी वंदन योजना के मोबाइल ऐप से भी राशि की स्थिति चेक कर सकती हैं.
महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए शुरू हुई योजना
छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की थी. इस योजना की शुरुआत 1 मार्च 2024 को हुई थी. 21 साल या उससे अधिक उम्र की विवाहित महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं. 24वीं किस्त जारी होने के बाद अब तक सरकार इस योजना के तहत कुल 15 हजार 595.77 करोड़ रुपये बांट चुकी होगी.



















