Mallikarjun Kharge Visit CG: खरगे की सभा की तैयारी जोरों पर! रायपुर पहुंचे सचिन पायलट, बारिश के बीच भी दिखा कार्यकर्ताओं का जोश

रायपुर : Mallikarjun Kharge Visit CG: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की किसान, जवान, संविधान जनसभा के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज रायपुर पहुँचे। आज दोपहर वे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ साइंस कॉलेज मैदान पहुँचे और सभा की तैयारी का जायज़ा लिया। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
Mallikarjun Kharge Visit CG: जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि बादल हैं, बारिश है, पर कार्यकर्ताओं में जोश है। सभी लोग खड़गे जी और राहुल जी का संदेश लेकर घर लौटेंगे। जनसभा के बाद कांग्रेस पार्टी की बैठकें होंगी। इनमें कांग्रेस को आगे कैसे काम करना है इसके दिशा-निर्देश तय होंगे। बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर भी चर्चा होगी। जनता को कांग्रेस से जोड़ने के मामले में सचिन पायलट ने कहा कि निचले कस्बों के लोगों को बूथ, ब्लॉक और ज़िला स्तर पर जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस पार्टी आउटरीच प्रोग्राम चलाएगी। कल होने वाली बैठकों में इसकी रणनीति तैयार की जाएगी।
Mallikarjun Kharge Visit CG: हम आपको बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल कल एयरपोर्ट से सीधे सभास्थल पहुँचेंगे। लगभग एक बजे उनकी सभा शुरू होगी। इसके बाद वे लंच करने होटल जाएँगे और फिर राजीव भवन आएँगे जहाँ पर पॉलिटिकल अफ़ेयर्स कमेटी और पीसीसी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक लेंगे।