ब्रेकिंग खबरें

राजनीतिराष्ट्रीय

ममता का विवादित बयान, छात्राएं देर रात बाहर न जाएं

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को देर रात बाहर नहीं निकलना चाहिए। ममता ने यह बयान दुर्गापुर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ शुक्रवार रात सामूहिक दुष्कर्म की कथित घटना के बाद दिया। उन्होंने कहा कि छात्रावास में रहने वाली छात्राओं, खासतौर पर राज्य के बाहर की छात्राओं को छात्रावास के नियमों का पालन करना चाहिए। मीडिया से बात करते हुए ममता ने कहा कि उन्हें जहां चाहे वहां जाने का अधिकार है, लेकिन देर रात बाहर निकलने से बचें। घटना को स्तब्ध करने वाली करार देते हुए उन्होंने कहा कि हमारा ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं करने का स्पष्ट रुख है। इस मामले में पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों को कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। एक अन्य संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है। पीड़िता अभी अस्पताल में है और उसकी हालत स्थिर है।

What's your reaction?

Related Posts