ब्रेकिंग खबरें

ट्रेंडिंगमनोरंजन

Mardaani 3 Review: मर्दानी 3 सिर्फ फिल्म नहीं, सिस्टम को चुनौती देती एक दहाड़ है रानी मुखर्जी की यह वापसी

Mardaani 3 Review:  रायपुर।  साल 2014 में शुरू हुआ शिवानी शिवाजी रॉय का सफर अब अपने तीसरे पड़ाव पर है। यशराज फिल्म्स की ‘मर्दानी 3’ यह साबित करती है कि जब बात पर्दे पर ‘दबंग’ महिला पुलिस अफसर की आती है, तो आज भी रानी मुखर्जी का कोई सानी नहीं है। 137 मिनट की यह फिल्म बिना समय गंवाए सीधे मुद्दे पर आती है और अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है।

कहानी: दिल्ली, NIA और मासूमों की तलाश

फिल्म की शुरुआत एक बिजनेस-लाइक ओपनिंग सीन से होती है, जो तुरंत हमें उस सामाजिक बुराई से रूबरू कराता है जिससे शिवानी (रानी मुखर्जी) इस बार लड़ने वाली हैं। शिवानी अब दिल्ली में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के साथ हैं। कहानी तब रफ्तार पकड़ती है जब एक राजनयिक (Diplomat) की बेटी और उसके साथ घरेलू सहायक की बेटी का अपहरण हो जाता है। (Mardaani 3 Review)

शिवानी की जांच उसे ‘अम्मा’ (मल्लिका प्रसाद) नाम की एक खूंखार मानव तस्कर तक ले जाती है। अम्मा का किरदार रोंगटे खड़े कर देने वाला है- एक ऐसी महिला जो खुद बचपन में शोषण का शिकार रही और अब दूसरों के दर्द से बेअसर हो चुकी है।

अभिनय: रानी का ‘मर्दानी’ अंदाज़

रानी मुखर्जी ने एक बार फिर सादे कपड़ों और निडर आंखों वाली पुलिस अफसर के किरदार में जान फूंक दी है। उनके ट्रेडमार्क जेस्चर-आस्तीन ऊपर चढ़ाना और अपनी जड़ों को याद दिलाते ‘चैला’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल- किरदार को वास्तविक बनाता है। फिल्म में उनके साथ सोशल वर्कर रामानुजन (प्राजेश कश्यप) और उत्साही कांस्टेबल फातिमा (जानकी बोड़ीवाला) ने भी बेहतरीन साथ निभाया है।

निर्देशन और स्क्रिप्ट

अभिराज मीनावाला का निर्देशन कसा हुआ है। आयुष गुप्ता की कहानी और दीपक किंगरानी व बलजीत सिंह मारवाह के पटकथा लेखन ने फिल्म को कहीं भी सुस्त नहीं होने दिया। फिल्म खूबसूरती से शिवानी के स्टारडम और प्लॉट की गंभीरता के बीच संतुलन बनाती है।

क्यों देखें?

ओटीटी (OTT) पर आज महिला पुलिस अफसरों की कहानियों की बाढ़ है, लेकिन ‘मर्दानी 3’ दिखाती है कि इस जॉनर की असली ‘बॉस’ कौन है। शिवानी का किरदार उन लोगों के लिए एक मिसाल है जो अपने काम के लिए पारिवारिक जीवन का बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटते। फिल्म का मुख्य आकर्षण इसकी रफ्तार और विलेन-हीरो के बीच की जबरदस्त टक्कर है। (Mardaani 3 Review)

What's your reaction?

Related Posts