नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर बुधवार को देश में महिलाओं और बच्चों के लिए अब तक के सबसे बड़े स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत होगी। इसके तहत सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर एक लाख से अधिक शिविर लगाए जाएंगे।
17 सितंबर से दो अक्तूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाए जाने वाले समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के धार से करेंगे। वे यहां देश के पहले पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखेंगे और यहीं से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर चलेगा। इसके तहत एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। पखवाड़े में स्वच्छता, रक्तदान, पौधारोपण, स्वच्छता जैसे कार्यक्रम भी होंगे। रक्तदान अभियान में रक्तदाताओं का पंजीकरण ई-रक्तकोष पोर्टल पर किया जाएगा और माईगॉव के माध्यम से रक्तदान संकल्प अभियान चलाए जाएंगे।
दिल्ली में ‘थैंक्यू मोदी’ कार्यक्रम होगा
देशभर में ‘चलो जीते हैं’ फिल्म दिखाई जाएगी
500 सिनेमाघरों में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘चलो जीते हैं’ का फिल्मांकन होगा
गीतकार मनोज मुंतशिर मोदी की प्रेरणादायक यात्रा को अपनी कला से देशभर में पहुंचाएंगे
मध्यप्रदेश में मोदी ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ के तहत महिलाओं के खातों में धनराशि हस्तांतरित करेंगे