ब्रेकिंग खबरें

अपराधराष्ट्रीय

मोदी का भाई दुष्कर्म केस में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

नई दिल्ली. आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, समीर को गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। वह विदेश से लौटा था।

पुलिस ने बताया कि समीर के खिलाफ 10 सितंबर को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। उस पर दुष्कर्म के अलावा धमकी का आरोप था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, समीर के खिलाफ 2019 में शिकायत मिली थी। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई थी। अब समीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। समीर गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया की चेयरपर्सन बीना मोदी के बेटे हैं। वह पहले पिता केके मोदी की 11,000 करोड़ रुपए की संपत्ति को लेकर विवाद में घिर चुके हैं।

उनका पारिवारिक झगड़ा मई 2024 में सामने आया था। वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। इसमें फरार कारोबारी ललित मोदी और चारु मोदी शामिल हैं। अपनी मां और अन्य निदेशकों के साथ विवाद के बाद पिछले साल अगस्त में समीर को कंपनी के बोर्ड से हटा दिया गया था।

What's your reaction?

Related Posts