बीजापुर में नक्सलियों ने 3 ग्रामीणों की हत्या कर दी,कहा- ‘डर बना रहना चाहिए’…

छत्तीसगढ़ के पेद्दाकोरमा में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है. नक्सलियों ने 3 ग्रामीणों की हत्या कर दी. मृतकों में एक छात्र और दो अन्य लोग शामिल है. वहीं 7 ग्रामीणों को बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जानकारी के मुताबिक, नक्सली नेता वेल्ला और उसकी टीम ने इस घटना को अंजाम दिया है.
नक्सलियों ने द्वारा किए गए हमले में झींगु मोडियम, सोमा मोडियम और अनिल माड़वी की मौत हो गई. वहीं इस घटना में 7 ग्रामीणों को बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. नक्सली नेता वेल्ला और उसकी टीम ने इस घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद से ग्रामीणों में नक्सलियों का खौफ फिर से देखने को मिला.
नक्सलियों द्वारा मारे गए तीनों ग्रामीणों के शवों को आज सुरक्षा बल ने घटना स्थल लेकर, उन्हें परिजनों के साथ जिला मुख्यालय बीजापुर ले जाया जाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. साथ ही परिजनों के हवाले से नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
इंटेलिजेंस पर उठ रहे सवाल
नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में बड़े लीडरों की मौत से नक्सली बौखलाए हुए हैं. यही वजह है कि कभी वहां जलाकर पुलिस को एंबुश में फंसा रहे थे तो, कभी ग्रामीणों की हत्या कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में लगे हैं. हालांकि जवानों की बड़ी सफलताओं के बावजूद ग्रामीणों की हत्या के बाद एक बार फिर से इंटेलिजेंस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
यहां जारी है बड़ा नक्सल ऑपरेशन
वहीं दूसरी तरफ आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा में बड़ा नक्सल ऑपरेशन जारी. आंध्रा में ग्रेहाउंड ने इस ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की. इससे पहले छत्तीसगढ़ की डीआरजी ने नक्सलियों के लीडरों को आमने-सामने की लड़ाई में मार गिराया गया था. हाल ही के मुठभेड़ में ग्रेहाउंड ने आंध्र प्रदेश के ज़ोनल कमेटी के सदस्य गजराला रवि व गरियाबंद में मारे गए नक्सली चलपती की पत्नी अरुणा के मारे जाने की खबर है. फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.