ब्रेकिंग खबरें

खेल

नीरज की नजर दूसरे खिताब पर

ज्यूरिख. भारतीय भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा एक बार फिर इतिहास रचने के इरादे से गुरुवार को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल में उतरेंगे। टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीत चुके चोपड़ा का लक्ष्य इस सत्र की ट्रॉफी पर कब्जा कर शानदार समापन करने पर होगा।

तीन साल पहले जीते थे

उन्होंने पिछली बार 2022 में डायमंड लीग ट्रॉफी जीती थी। लीग के 14 चरण में से चार में ही पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा होती है। चोपड़ा ने केवल दो में ही हिस्सा लिया और 15 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इन चार मुकाबलों में अंक तालिका में शीर्ष छह फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। इस बार पुरुषों के फाइनल में सात दिग्गज शामिल होंगे जिनमें ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के जूलियन वेबर नीरज के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी होंगे।

दोहराना चाहेंगे पिछली उपलिब्ध

चोपड़ा ने इस वर्ष दोहा में शानदार 90.23 मीटर थ्रो कर लंबे इंतजार के बाद 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था। हालांकि उस प्रतियोगिता में वेबर ने 91.06 मीटर फेंककर उन्हें पीछे छोड़ दिया था।

इसके बाद पेरिस चरण में चोपड़ा ने 88.16 मीटर के साथ जीत दर्ज की और वेबर दूसरे स्थान पर रहे। इस सत्र में अब तक केवल तीन खिलाड़ियों ने 90 मीटर का आंकड़ा पार किया है, जिसमें चोपड़ा भी शामिल हैं। नीरज का आखिरी टूर्नामेंट 5 जुलाई को बेंगलुरु में एनसी क्लासिक था जहां उन्होंने 86.18 मीटर फेंककर खिताब जीता।

बड़ी राशि मिलेगी

फाइनल के विजेता को डीएल ट्रॉफी के साथ 30 से 50 हजार अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि और अगले महीने टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में वाइल्ड कार्ड प्रवेश मिलेगा।

What's your reaction?

Related Posts