राजनीतिराष्ट्रीयशिक्षा एवं रोजगार

NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी की काउंसलिंग 21 जुलाई से शुरू, MCC ने जारी की जरूरी जानकारी

NEET UG 2025 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 21 जुलाई 2025 से NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर रही है। इस रजिस्ट्रेशन के जरिए MBBS, BDS, BSc नर्सिंग और आयुष कोर्सेस में 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत दाखिला मिलेगा।

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

उम्मीदवार MCC की ऑफिशियल वेबसाइट – mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वेबसाइट पर जल्द ही सीट मैट्रिक्स और संस्थानों की सूची के साथ एक ऑफिशियल एडवाइजरी भी जारी होगी।

परीक्षा परिणाम और काउंसलिंग की तारीखें

NEET UG 2025 का रिजल्ट 14 जून 2025 को घोषित किया गया था। अब काउंसलिंग की प्रक्रिया इस प्रकार है:

स्टेट और AIQ काउंसलिंग शेड्यूल:

  • राज्य कोटा काउंसलिंग: 21 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक
  • AIQ/Deemed/Central Institutes: 30 जुलाई से 6 अगस्त 2025 तक

कौन ले सकता है हिस्सा?

वो सभी उम्मीदवार जिन्होंने NEET UG 2025 पास कर लिया है, वे इस काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। MCC निम्नलिखित सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करता है:

  • 15% AIQ सीटें
  • AIIMS, JIPMER, BHU, AMU और ESIC में 100% सीटें
  • Deemed Universities और Central Universities की सीटें
  • AFMC और ESIC IP कोटा की सीटें

राउंड1 काउंसलिंग का टाइमटेबल:

  • रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान: 21 से 28 जुलाई 2025 (फीस 28 जुलाई दोपहर तक जमा कर सकते हैं)
  • चॉइस फिलिंग: 22 से 28 जुलाई (रात 11:55 बजे तक)
  • चॉइस लॉकिंग: 28 जुलाई को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक
  • सीट अलॉटमेंट प्रोसेस: 29 और 30 जुलाई
  • रिजल्ट जारी होने की तारीख: 31 जुलाई 2025
  • रिपोर्टिंग इंस्टीट्यूट: 1 से 6 अगस्त 2025
  • डेटा वेरिफिकेशन: 7-8 अगस्त 2025

रजिस्ट्रेशन की स्टेपबायस्टेप गाइड:

  1. mcc.nic.in वेबसाइट पर जाएं
  2. “UG मेडिकल काउंसलिंग” सेक्शन खोलें
  3. NEET UG रोल नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें
  4. एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें
  5. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें (जैसे स्कोरकार्ड, फोटो आईडी आदि)
  6. अपनी कॉलेज व कोर्स की चॉइस भरें और लॉक करें
  7. फाइनल एप्लीकेशन डाउनलोड करके सुरक्षित रखें

MCC का निर्देश

MCC ने सभी संस्थानों को कड़ी चेतावनी दी है कि वे काउंसलिंग की तय समय-सीमा का पूरी तरह पालन करें। इसके अलावा, वीकेंड और सरकारी छुट्टियों में भी नियमित काम जारी रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि काउंसलिंग प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए।

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button