
अगस्त का महीना सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है. दरअसल, अगस्त में 11 फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. खास बात ये है कि इन 11 फिल्मों की लिस्ट में दो हॉरर फिल्में भी हैं. इसके साथ ही कॉमेडी, रोमांटिक और सस्पेंस थ्रिलर फिल्में भी थिएटर्स में रिलीज होने वाली हैं. अगर आप अगस्त में आने वाले लॉन्ग वीकेंड पर अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं तो यहां दी गई लिस्ट से अपनी पसंदीदा फिल्म चुनिए और उनके साथ सिनेमाघरों में मनोरंजन का फुल डोज लीजिए.
2 अगस्त
दो अगस्त के दिन तीन हिंदी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जान्हवी कपूर की ‘उलज’, तब्बू और अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’ और छाया कदम की ‘बार्डाेवी’. बता दें, ‘बार्डाेवी’ हॉरर थ्रिलर फिल्म है.
फिल्म एक्टर्स
1. उलज (हिंदी) जान्हवी कपूर
2. हेरोल्ड एंड द पर्पल क्रेयॉन (इंग्लिश) जैचरी लेवी
3. बार्डाेवी (हिंदी) छाया कदम, चितरंजन गिरी और विराट मडाके
4. औरों में कहां दम था तब्बू और अजय देवगन
9 अगस्त
नौ अगस्त के दिन दो हिंदी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. ये दोनों बहुत बड़े बजट की फिल्में नहीं हैं, लेकिन इनमें काम करने वाले एक्टर्स अच्छे हैं.
फिल्म एक्टर्स
1. आलिया बसु गायब है सलीम दीवान, राइमा सेन, विनय पाठक
2. घुसपैठिया उर्वशी रौतेला, अक्षय ओबेरॉय और विनीत कुमार सिंह
15 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस के दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका होगा. इस दिन एक या दो नहीं, 5 फिल्में रिलीज होंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि 15 अगस्त के दिन गुरुवार है, 17 अगस्त शनिवार है, 18 अगस्त रविवार है और 19 अगस्त के दिन रक्षा बंधन की छुट्टी है. यही कारण है कि पांच-पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाली हैं. यहां देखिए इन पांच फिल्मों के नाम और उनकी स्टारकास्ट.
फिल्म एक्टर्स
1. स्त्री 2 श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और तमन्ना भाटिया
2. खेल खेल में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, फरदीन खान और एमी विर्क
3. डबल इस्मार्ट संजय दत्त
4. वेधा शर्वरी वाघ और जॉन अब्राहम
5. थंगालान चियान विक्रम