ब्रेकिंग खबरें

राष्ट्रीयट्रेंडिंग

अंबानी, अडानी नहीं बल्कि ये शख्स कर रहे सबसे ज्यादा दान, हर दिन दे रहे ₹7.4 करोड़

भारत में दान और समाजसेवा की भावना लगातार मजबूत होती जा रही है। इसका ताजा उदाहरण है एडेलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2025, जिसमें देश के सबसे उदार व्यक्तियों और परिवारों को शामिल किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत के शीर्ष परोपकारियों ने वर्ष 2025 में कुल ₹10,380 करोड़ का दान किया है। इस लिस्ट में कुल 191 दानवीर शामिल हैं, जिनमें से 12 नए चेहरे पहली बार इस प्रतिष्ठित लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं। बीते तीन सालों में देश में दान की राशि में 85% की वृद्धि दर्ज की गई है, जो भारत में परोपकार की बढ़ती संस्कृति को दर्शाती है।

लगातार चौथी बार सबसे उदार

इस सूची में टॉप स्थान पर एक बार फिर एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के संस्थापक शिव नाडर और उनका परिवार रहे। उन्होंने साल 2025 में कुल ₹2,708 करोड़ का दान दिया, जिससे वे पिछले पांच सालों में चौथी बार भारत के सबसे उदार दानवीर’ बने हैं। उनका यह योगदान प्रति दिन ₹7.4 करोड़ के औसत के बराबर है। रिपोर्ट के अनुसार, शिव नाडर का दान पिछले वर्ष की तुलना में 26% अधिक है।

What's your reaction?

Related Posts