व्यापारराष्ट्रीय

अब अंबानी-अदाणी एकसाथ मिलकर बेचेंगे पेट्रोल-CNG, बड़ी व्यावसायिक साझेदारी पर किए हस्ताक्षर

अदाणी टोटल गैस (ATGL) और रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड के ऑपरेटिंग ब्रांड जियो-बीपी ने बुधवार को वाहन ईंधन बेचने के लिए बड़ी व्यावसायिक साझेदारी की। दोनों कारोबारी घराने अब एकसाथ मिलकर पेट्रोल, डीजल और CNG की बिक्री करेंगे।

दोनों कंपनियों ने इसको लेकर करार पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते में दोनों भागीदारों के मौजूदा और ‌भविष्य के पेट्रोल और सीएनजी स्टेशन शामिल हैं। इसके अनुसार, अदाणी टोटल गैस के चुनिंदा स्टेशन पर जियो-बीपी के पेट्रोल और डीजल की बिक्री की जाएगी। वहीं, जियो-बीपी की ओर से एटीजीएल की सीएनजी खुदरा दुकानों पर पेट्रोल और डीजल डिस्पेंसर लगाए जाएंगे। जियो-बीपी के पास देशभर में 1,972 पेट्रोल पंप हैं, जबकि एटीजीएल 650 सीएनजी स्टेशन का नेटवर्क संचालित करती है।

जियो मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा जोखिम था: अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा है कि टेलीकॉम सेक्टर की जियो में बड़े पैमाने पर निवेश करना उनके करियर का ‘सबसे बड़ा जोखिम’ था। उस समय कई विश्लेषकों को इसकी सफलता पर संदेह था। उनका कहना था कि भारत इतनी उन्नत डिजिटल तकनीक के लिए तैयार नहीं है। यहां एक साक्षात्कार में मुकेश अंबानी ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि अगर जियो में निवेश किसी वजह से अपेक्षित लाभ नहीं भी दे पाता, तब भी यह भारत को डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम तो जरूर माना जाता। रिलायंस जियो में निवेश का फैसला आसान नही था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button