रायपुर। छत्तीसगढ़ में मेडिकल शिक्षा के लिए अच्छी खबर है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने रायपुर और भिलाई के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 150 अतिरिक्त सीटों को मंजूरी दी है, जिससे प्रदेश में कुल एमबीबीएस सीटों की संख्या अब 2255 हो गई है। इससे पहले रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में जीरो ईयर के कारण 150 सीटें कम होने से कुल सीटें 2105 रह गई थीं।
जानकारी के अनुसार, रायपुर के बालाजी मेडिकल कॉलेज को 100 और भिलाई के शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज को 50 अतिरिक्त सीटों की मान्यता मिली है। इसके बाद बालाजी मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या 150 से बढ़कर 250 हो गई है, जबकि शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में सीटें 200 हो गई हैं। इस वृद्धि के साथ शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अब प्रदेश का सबसे बड़ा एमबीबीएस कॉलेज बन गया है। वहीं, रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज में 230 सीटें हैं।
सीटों की संख्या बढ़ने से कट-ऑफ में कमी आने की संभावना है, जिसका फायदा छात्रों को मिलेगा। देशभर के कई मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ने के कारण एनएमसी की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने दूसरे राउंड की काउंसलिंग को स्थगित कर दिया है। नई सीटों को सीट मैट्रिक्स में शामिल करने के लिए यह निर्णय लिया गया है, ताकि छात्र अपनी पसंद के अनुसार विकल्प भर सकें। इसके अलावा, एनआरआई कोटे के छात्रों के दस्तावेजों की जांच भी जारी है। स्टेट कोटे की काउंसलिंग का नया शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।