ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगमनोरंजनराष्ट्रीय

राज्योत्सव : पहले दिन हंसराज रघुवंशी आखिरी दिन कैलाश खेर बांधेंगे समां, 5 दिनों में 25 कलाकार देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती समारोह (राज्योत्सव 2025) में पूरे पांच दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नया रायपुर स्थित राज्योत्सव मैदान में शाम 4 बजे से शुरू होगा। पहले दिन एक नवंबर को प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी अपनी सुरीली प्रस्तुति से समां बांधेंगे। शुरुआत पाश्वंगायिका ऐश्वर्या पंडित करेंगी, फिर पीसीलाल यादव (दूधमींगरा गंडई), आरू साहू (लोक मंच), चंद्रभूषण वर्मा (लोकमंच), दुष्यंत हरमुख (रंग झरोखा), निर्मला ठाकुर (पुन्नी के चंदा) की प्रस्तुति होगी।

आखिरी में हंसराज रघुवंशी प्रस्तुति देंगे। इस तरह पूरे पांच दिनों में 25 कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दो नवंबर को सुनील तिवारी (रंग झाझर), जयश्री नावर (चिन्हारी द गाँ बैड ग्रुप), डोमार सिंह (कंबर नाचा), जितेंद्र कुमार साहू (सोनहा बादर), आदित्य नारायण (पार्श्व) अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे। तीन नतंबर को महेंद्र चौहान एंड बैंड, उषा बारले (पंडवानी), राकेश शर्मा सूफी (भजन गायन), वनश्याम महानंद (पारंपरिक फ्यूजन बैंड), भूमि त्रिवेदी (पाश्र्व गायन), चार नवंबर को कला केंद्र रायपुर बैंड, प्रकाश अवस्थी (स्टार नाइट), कविता वासनिक (अनुराग भारा), तिलकराज साहू (लोकधारा), अंकित तिवारी (पार्श्व गायन) और आखिरी दिन पांच नवंबर को पूनम विराट तिवारी (रंग छत्तीसगढ़), इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय और कैलाश खेर (पार्श्व गायन) की प्रस्तुति से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन होगा।

What's your reaction?

Related Posts