ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

आज शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन; प्रश्नकाल के बाद विपक्ष का वॉकआउट

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में ऊर्जा विभाग, महतारी वंदन योजना, खनिज संसाधन, स्वास्थ्य बीमा और आदिवासियों की जमीन खरीदी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल और नियम 138 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्तावों में विधायक विक्रम मंडावी जमीन खरीदी-बिक्री, जबकि विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम सेटलमेंट की अनियमितताओं का मुद्दा उठाएंगी।

दूसरे दिन अनुपूरक बजट समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

आज सरकार वित्त वर्ष 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट और विभिन्न आयोगों व विश्वविद्यालयों की वार्षिक रिपोर्ट भी सदन पटल पर रखेगी। सत्र (CG Assembly Winter Session) के पहले दिन “छत्तीसगढ़ अंजोर 2047” विजन डॉक्यूमेंट पर हुई चर्चा में विधायक अजय चंद्राकर ने गरीबी उन्मूलन, रोजगार, सिंचाई, उद्योग नीति और ‘मेड इन छत्तीसगढ़’ को लेकर सरकार को घेरा था। आज भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस के आसार हैं।

शिवराज पाटिल को सदन की श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ विधानसभा में पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा में उनका महत्वपूर्ण स्थान रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री का दायित्व अत्यंत अहम होता है और शिवराज पाटिल ने इसे गंभीरता से निभाया। उन्होंने लातूर में आए विनाशकारी भूकंप और केंद्रीय मंत्री के रूप में पाटिल के कार्यकाल को भी याद किया, जिसमें उन्होंने संकट की घड़ी में मजबूत नेतृत्व दिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी सदन में शोक व्यक्त किया।

What's your reaction?

Related Posts