ब्रेकिंग खबरें

मनोरंजनट्रेंडिंग

तमिल सीरीज ‘द गेम 2’ में श्रद्धा बनीं गेम डवलपर

अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ की थ्रिलर वेब सीरीज ‘द गेम: यू नेवर प्ले अलोन’ का दूसरा सीजन 2 अक्टूबर से स्ट्रीम होगा। इसकी कहानी डिजिटल दुनिया, रहस्यों, और मानवीय रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। श्रद्धा एक महिला गेम डवलपर की मुय भूमिका में हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब उनके खिलाफ एक खतरनाक हमला होता है। इसके बाद वे उन लोगों तक पहुंचने के मिशन पर निकल पड़ती हैं, जो हमले के पीछे हैं।

सच-झूठ की बारीक रेखा

श्रद्धा के साथ संतोष प्रताप, चांदनी, स्यामा हरिणी, बाला हसन दिखाई देंगे। निर्देशक राजेश एम. सेल्वा ने कहा, ‘यह सिर्फ़ एक थ्रिलर नहीं है, बल्कि डिजिटल दुनिया का आइना है, जहां लोग स्क्रीन और रहस्यों में उलझे रहते हैं। यह कहानी इंसानों की कमजोरियों, फैंसलों, और सच-झूठ की बारीक रेखा को सामने लाती है।’

What's your reaction?

Related Posts