ब्रेकिंग खबरें

राजनीतिट्रेंडिंगराष्ट्रीय

Plane Crash: संजय गांधी से लेकर अजित पवार तक, विमान हादसों में गई कई बड़े नेताओं की जान

Plane Crash: महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 5 लोगों की आज बुधवार को विमान हादसे में मौत हो गई. यह विमान मुंबई से बारामती जा रहा था. सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट पर लैंडिंग के समय विमान क्रैश हो गया. विमान में सवार सभी लोगों की मौके पर ही जान चली गई.

अजित पवार से पहले भी देश के कई बड़े नेता विमान हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ नेताओं के बारे में.

Also Read This: चार धामों में हिंदुओं के साथ सिख, बौद्ध और जैन धर्म वालों को ही एंट्री

Plane Crash
Plane Crash

Also Read This: Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत, 5 लोग मारे गए

संजय गांधी

संजय गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे थे. उन्हें विमान उड़ाने का बहुत शौक था. वे अक्सर खुद ही प्लेन उड़ाकर यात्रा करते थे. 23 जून 1970 को दिल्ली में विमान उड़ाते समय उनका प्लेन अचानक क्रैश हो गया. इस हादसे में संजय गांधी की मौत हो गई. वे भारत के पहले बड़े नेता माने जाते हैं जिनकी जान विमान हादसे में गई.

विजय रूपाणी

अजित पवार से पहले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की 12 जून 2025 को विमान हादसे में मौत हो गई थी. वे अपनी बेटी से मिलने एयर इंडिया के विमान से अहमदाबाद से लंदन जा रहे थे. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान क्रैश हो गया. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें सिर्फ एक व्यक्ति ही बच पाया. बाकी सभी की मौत हो गई.

माधवराज सिंधिया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधवराज सिंधिया 30 सितंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक चुनावी सभा में जा रहे थे. विमान में उनके साथ कुल 7 लोग सवार थे. आगरा से करीब 85 किलोमीटर दूर जाते ही विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान में मौजूद सभी 7 लोगों की जान चली गई.

Also Read This: कोई गांव नहीं, सिर्फ अफीम के अवैध फार्महाउस गिराए गए: एफएनसीसी

जी.एम.सी. बालयोगी

डॉ. जी.एम.सी. बालयोगी तेलुगु देशम पार्टी के नेता थे. 3 मार्च 2002 को वे लोकसभा के स्पीकर थे. यात्रा के दौरान उनका विमान आंध्र प्रदेश में हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में डॉ. बालयोगी की मौत हो गई.

वाई.एस. राजशेखर रेड्डी (YSR)

वाई.एस. राजशेखर रेड्डी 2 सितंबर 2009 को सुबह करीब 8 बजकर 38 मिनट पर बेगमपेट से चित्तूर जिले के लिए रवाना हुए थे. उन्हें वहां एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन वे वहां पहुंचे ही नहीं. जब काफी देर तक कोई जानकारी नहीं मिली तो उनकी तलाश शुरू की गई. अगले दिन 3 सितंबर को वायुसेना की खोज के दौरान पहाड़ी इलाके में विमान का मलबा मिला. जांच में पता चला कि विमान पहाड़ से टकराकर क्रैश हो गया था.

Also Read This: रायपुर में पिटबुल कुत्ते का आतंक, 2 कारोबारियों पर किया जानलेवा हमला, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

What's your reaction?

Related Posts