PM Modi flags off Maruti Suzuki’s first global Battery Electric Vehicle e-VITARA in Ahmedabad, for export to more than 100 countries: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद में भारत से विदेशी बाजारों में एक्सपोर्ट की जाने वाली सुजुकी की पहली बैटरी इलेट्रिक व्हीकल e-Vitara को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड बनाने वाले प्लांट का भी उद्घाटन किया. भारत में बनी बैटरी इलेट्रिक व्हीकल को यूरोप, जापान समेत 100 देशों में एक्सपोर्ट किया जाना है. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के दो दिवसीय गुजरात दौरे का हिस्सा है.
भारत से 100 देशों में BEVs होगा एक्सपोर्ट
यह प्रोजेक्ट भारत से बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (BEVs) को 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करने का रास्ता खोलता है. इसी वजह से मोदी ने इस दिन को भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक “खास दिन” बताया.
पीएम मोदी ने भारत के लिए आज के दिन को बताया खास
इससे पहले एक्स पर किए एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि आज भारत की आत्मनिर्भरता और ग्रीन मोबिलिटी हब बनने की दिशा में एक खास दिन है.
e-Vitara मारुति सुज़ुकी की पहली ग्लोबल स्ट्रैटेजिक बैटरी इलेक्ट्रिक कार है, जिसे यूरोप और जापान जैसे बड़े बाजारों सहित 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा. इसके साथ ही भारत सुजुकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बन जाएगा.
मोदी ने गुजरात में TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के लोकल प्रोडक्शन की भी शुरुआत की. यह प्लांट टोशिबा, डेंसो और सुज़ुकी की साझेदारी में बनाया गया है. अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा – भारत की बैटरी इकोसिस्टम को बड़ी ताकत देते हुए गुजरात में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का प्रोडक्शन भी शुरू हो रहा है.
सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस कदम से अब बैटरी का 80% से ज्यादा हिस्सा भारत में ही बनेगा. ये पहले भारत को ग्रीन मोबिलिटी का ग्लोबल हब बनाने और प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम हैं.