ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़

Raipur Central Jail Viral Video Case: रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी से मिलने पहुंची गर्लफ्रेंड, बनाया वीडियो, सुरक्षा पर सवाल

Raipur Central Jail Viral Video Case: रायपुर. रायपुर सेंट्रल जेल से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. इस वीडियो में एक कैदी और उसकी गर्लफ्रेंड की मुलाकात दिखाई दे रही है. खास बात यह है कि वीडियो खुद गर्लफ्रेंड ने बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.

जेल के मीटिंग रूम में बनाया वीडियो

जानकारी के मुताबिक, एक कैदी से मिलने उसकी गर्लफ्रेंड जेल के मीटिंग रूम में पहुंची थी. वहीं उसने मोबाइल से वीडियो बना लिया. वीडियो में लड़की कहती सुनाई दे रही है कि आज उसके बॉयफ्रेंड का जन्मदिन है. वह कहती है कि उसे दुख है कि उसका बॉयफ्रेंड इस वक्त उसके साथ नहीं है, लेकिन वह जन्मदिन पर उससे मिलने जेल आई है और उसका रिएक्शन देखना चाहती है.

Raipur Central Jail Viral Video Case
Raipur Central Jail Viral Video Case

मोबाइल अंदर कैसे पहुंचा, यही बड़ा सवाल

जेल में मुलाकात के दौरान मोबाइल फोन ले जाना सख्त मना है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि युवती मोबाइल फोन लेकर मीटिंग रूम तक कैसे पहुंच गई. वीडियो सामने आने के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

जेल प्रशासन की चुप्पी

इस पूरे मामले पर अब तक जेल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. न ही यह बताया गया है कि सुरक्षा में चूक कैसे हुई.

जन्मदिन पर मिलने आई थी गर्लफ्रेंड

बताया जा रहा है कि कैदी का नाम तारकेश्वर है. वह किस मामले में जेल में बंद है, इसकी अभी तक कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि कैदी के जन्मदिन की वजह से उसकी गर्लफ्रेंड मिलने आई थी. मुलाकात के दौरान दोनों ने फोन पर बात की और उसी समय वीडियो बना लिया गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया गया.

अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद जेल की सुरक्षा और नियमों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

What's your reaction?

Related Posts