
बिलासपुर के युवक ने अपने रिश्तेदार के नवजात बच्चे की किडनी खराब होने की फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनवाकर एक करोड़ 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी की. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने बिलासपुर में दबिश देकर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी दो साल से फरार था और बिलासपुर में छिपा हुआ था.
बिलासपुर पहुंची थाना पिंडवाड़ा झॉकर पुलिस के अनुसार जिला सिरोही निवासी केसाराम पिता बेनाजी घांची ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 21 मार्च 2020 को अमर आशीष अस्पताल उदयपुर में उसकी पत्नी ने एक बेटा व एक बेटी जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. वह अपने रिश्तेदार व बिलासपुर निवासी विक्रम कुमार के जरिए नवजात बच्चों को इलाज के लिए भंडारी अस्पताल उदयपुर में लेकर गया था. वहां विक्रम कुमार ने षडयंत्र रचकर मेडिकल की फर्जी रिपोर्ट बनवाई थी. इस रिपोर्ट में कांटछांट कर उसके नवजात बच्चे की लेफ्ट किडनी को छोटा व उसके जननांग में समस्या बताकर उसका ऑपरेशन 6 महीने बाद कराने के लिए कहा. एक वैक्सीन की कीमत 1.50 लाख रुपये बताते हुए दो साल तक हर महीने की एक वैक्सीन लगाने की बात कही थी. इस तरह उसने वैक्सीन लगवाने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में लाखों रुपए ऐंठ लिए, जबकि उसके बेटे को एक भी वैक्सीन नहीं लगी थी. उसे मोबाइल से फर्जी मैसेज भेजकर 1.80 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.