नर्सिंग में प्रवेश के लिए 2 दिन में 1299 छात्रों का पंजीयन

रायपुर: बीएससी नर्सिंग में जीरो परसेंटाइल से प्रवेश का फायदा होता दिख रहा है. रजिस्ट्रेशन के दो दिनों के आंकड़े से तो यही लगता है. मंगलवार की शाम तक 1299 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन पंजीयन करवा लिया है. 23 फरवरी की रात 12 बजे तक पंजीयन किया जाएगा. 24 फरवरी की दोपहर तक मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी.
प्रदेश में बीएससी की 2960 सीटें खाली हैं. प्रदेश सरकार ने खाली सीटों को देखते हुए निजी नर्सिंग कॉलेजों की मांग पर जीरो परसेंटाइल से एडमिशन देने का आदेश दिया है. इसके लिए डीएमई कार्यालय ने पंजीयन के लिए 19 फरवरी से दोबारा पोर्टल खोला है.
जीरो परसेंटाइल का मतलब ये है कि जिन छात्रों ने भी भी व्यापमं का प्री नर्सिंग टेस्ट दिया है, वे एडमिशन के लिए पात्र होंगे. चाहे उसे शून्य नंबर ही क्यों न मिला हो? बार-बार तारीख बढ़ाने के बाद भी निजी कॉलेजों की 41 फीसदी सीटें खाली हैं. इनमें दो सीट सरकारी नर्सिंग कॉलेज कवर्धा की है. बाकी 7 सरकारी कॉलेजों की पूरी सीटें पहले ही भर चुकी हैं.
बार-बार तारीख बढ़ाने के बाद इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने 31 अक्टूबर के बाद हुए एडमिशन को अनियमित बैच में प्रवेश देने को कहा है.